महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर, हनुमान चालीसा बनाम अजान, नमाज, हिंदुत्व, आदि मुद्दों पर सियासत गर्मायी हुई है. अभी हाल ही में अमरावती की विधायक नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की चुनौती ली थी. दिन भर चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, अभी दोनों बेल पर बाहर हैं लेकिन उन पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज है. इन सभी मुद्दों पर आज शिवसेना के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत ने आजतक से खास बात की. देखें राउत का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.
In Maharashtra, politics has heated up on issues like the loudspeaker, Hanuman Chalisa vs Azaan, Namaz, Hindutva, etc. Shiv Sena MP and National Spokesperson Sanjay Raut spoke to Aaj Tak in a special show Dharmyudh, today and talked about all these issues. Watch this exclusive interview.