Shivsena Maharashtra News: पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने तीन दिन की निष्ठा यात्रा की पहली रैली ठाणे में की. जो बागी नेता और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गढ़ है. आदित्य ठाकरे का यहां शिवसैनिकों ने जोरदार स्वागत किया. अच्छी खासी संख्या में लोग आदित्य को सुनने आए. आदित्य ठाकरे के इस शक्ति प्रदर्शन को एकनाथ शिंदे को दी गई चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. देखिए आदित्य ठाकरे की ये निष्ठा यात्रा.
Politics in Maharashtra is still going on. Both Shinde's group and Thackeray's group are slamming each other on many topics. And now Aditya Thackeray is on his 3 days NISHTA YATRA in Thane. Watch this video.