संजय राउत शिवसेना के बड़े नेता हैं. उनकी पहुंच सीधे उद्धव ठाकरे तक है. शरद पवार के भी वो बहुत करीबी माने जाते हैं. इसीलिए उनके समर्थन में आवाज उठती है, उनकी गिरफ्तारी का विरोध होता है। लेकिन उनसे कोई ये नहीं पूछता कि उनके करीबी कारोबारी के खाते में 100 करोड़ कहां से आए. संजय राउत का कहना है कि उनके खिलाफ झूठी कार्रवाई हो रही है. झूठे सबूत जुटाए जा रहे हैं. ये सब शिवसेना को कमजोर करने के लिए हो रहा है लेकिन शिवसेना कमजोर नहीं होगी. देखें ये रिपोर्ट.
The Enforcement Directorate (ED) arrested Shiv Sena leader Sanjay Raut at midnight after questioning for over six hours in the Patra Chawl land scam case. However, Raut claimed he is innocent and is being framed. MP Sanjay Raut said there was a conspiracy going on to weaken Shiv Sena and Maharashtra.