महाराष्ट्र चुनाव के बीच सोलापुर पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी को नोटिस थमाया है. दरअसल, ओवैसी अपने भाषण में बार-बार '15 मिनट' का जिक्र कर रहे हैं. जिसका कनेक्शन 12 साल पहले उनके भाई अकबरुद्दीन के दिए विवादित बयान '15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो' से जोड़ा जा रहा है. देखें चर्चा में ओवैसी का तंज भरा अंदाज.