महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मुगल शासक औरंगजेब क्रूर शासक नहीं था और उसने कई मंदिर बनवाए थे. आजमी का कहना है कि औरंगजेब के बारे में गलत इतिहास दिखाया जा रहा है और उन्होंने बनारस के मंदिरों का उदाहरण दिया. इस विवादास्पद बयान के बाद राजनीतिक हलकों में बहस तेज हो गई है, और यह बयान फिल्म 'छावा' की सफलता के बाद सामने आया है.