कई जानकार मानते हैं कि कल सियासी ताकत का गणित तो पता चलेगा लेकिन एनसीपी किसकी होगी ये फैसला कल नहीं होगा. फैसला तो स्पीकर को करना है लेकिन क्या इतनी जल्दी महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष ये फैसला करने वाले हैं? आजतक संवाददाता साहिल जोशी ने इसीलिए सीधे स्पीकर राहुल नार्वेकर से सवाल पूछे. देखें वीडियो.