गुरुवार की रात महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में हिंसक झड़प में जमकर आगजनी और पथराव किया गया था. इस दौरान अराजकतत्वों ने कई गाड़ियों को आग हवाले कर दिया. इसमें पुलिस की गाड़ियां भी शामिल थीं. ये उपद्रव CCTV में कैद हो गया. कैसे हुआ ये उपद्रव? देखें रिपोर्ट.
On Thursday night, There was a violent clash in Chhatrapati Sambhajinagar of Maharashtra. During this, the anarchists set many vehicles on fire. Police vehicles were also involved in this. This nuisance was captured on CCTV. How did this disturbance happen? Watch the full report.