महाराष्ट्र में शिवसेना में हुई बगावत पर देश की नजर है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को शिवसेना विधायकों के जरिए उसे विधान परिषद चुनावों में मात देने का श्रेय दिया जा रहा है. महाराष्ट्र बीजेपी के कई नेता फडणवीस को चाणक्य बता रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र के इस सियासी उठापटक की कहानी इतनी भर नहीं है. बीजेपी के एक बड़े नेता ने भी इस सियासी महासंग्राम में हम रोल निभाया है. जो शिवसेना अपने तीखे तेवरों के लिए जानी जाती है, उसके सुर नरम करने वाला कौन है? वो कौन है, जिसके बल पर एकनाथ शिंदे सीधे उद्धव ठाकरे को ललकार रहे हैं? वो नेता कौन है बता रही हैं आजतक संवाददाता गोपी घांघर.