महाराष्ट्र कोरोना से प्रभावित होने के मामले में सबसे आगे है. इस बीच बीजेपी की ओर से धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग की जा रही है, मंगलवार को इस मसले पर मुंबई में प्रदर्शन भी हुआ. इसमें राज्य के मुख्यमंत्री मंदिर न खोलने की बात पर हैं और वहीं राज्यपाल प्रदर्शनकारियों का साथ दे रहें है. इस मामले पर अब सियासत गर्मा रही है. देखें इस पर क्या बोले NCP नेता माजिद मेमन.
BJP workers protest outside Siddhivinayak temple against the state govt, demanding that all temples in Maharashtra should be re-opened for devotees. Protesters try to enter the temple amidst heavy police deployment and barricading. Watch what NCP leader Majid Memon said on this.