ट्रेनी महिला IAS पूजा खेडकर, अपने पद की हनक की वजह से विवादों में है. इस बीच उनका ट्रांसफर पुणे से वाशिम कर दिया गया है. पूजा पर अपनी प्राइवेट गाड़ी में लालबत्ती लगवाने, दिव्यांगता और ओबीसी कोटे के दुरुपयोग के आरोप है. केंद्र सरकार ने इन आरोपों की जांच के लिए एक कमिटी गठित की है. अब पूजा का भी पक्ष हम सुनते हैं.