Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की सियासत में बदलते समीकरण को समझने में बड़े-बड़े पॉलिटिकल पंडित का माथा घूमा हुआ हैं. वजह है सियासी अखाड़े में आपस में भिड़ रहे बड़े-बड़े खिलाड़ी. अगर एक तरफ शिंदे हैं तो दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे और शरद पवार. मुंबई से दूर गुवाहाटी का होटल,महाराष्ट्र की सियासत का सबसे बड़ा केंद्र बिंदू बना हुआ हैं क्योंकि गुवाहाटी से एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सत्ता प्रतिष्ठान को हिला दिया।बालासाहेब के जमाने में दहाड़ने वाली शिवसेना आज बेबस नजर आ रही है. देखें अब इस सियासत में आगे क्या होगा.
Maharashtra Political Crisis: Eknath Shinde now has the support of 49 MLAs, including 40 from the Sena, while CM Uddhav Thackeray has the support of only 13-15 MLAs. The NCP and the Congress are still backing the Uddhav camp despite its dwindling numbers. Watch this video to know more.