Maharashtra News: शिवसेना का आका कौन? बाल ठाकरे की विरासत का वारिस कौन? शिवसेना के विचारों और सोच पर किसका और कैसा आधिकार? एक दिन पहले मुंबई ने 5 से 6 किलोमीटर के दायरे में उद्दव ठाकरे और शिंदे की इस जंग का क्लाइमैक्स देख लिया है. ठाकरे और शिंदे की रैली का एक-एक फ्रेम ये बता सकता है सियासी जंग में कौन किधर जा रहा है? देखें ये वीडियो.
Shinde and Uddhav Thackeray claim their faction is the "real" Shiv Sena. Shinde's rebellion against Uddhav Thackeray's leadership had led to the collapse to the Shiv Sena-led Maha Vikas Aghadi (MVA) government in June. Watch this video to know more.