बीजेपी ने 25 मार्च से जरूरतमंद मुसलमानों के लिए 'सौगात ए मोदी' योजना शुरू की है. इस योजना में मुस्लिम परिवारों को कपड़े, दाल, चावल, सेवैयां, सरसों का तेल, चीनी और खजूर दिए जा रहे हैं. शिवसेना (उद्धव ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस योजना को 'सत्ता जिहाद' करार दिया है.