Supreme Court Hear Pleas Of Uddhav And Shinde Camp शिवसेना Shivsena के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट Supreme Court आज सुनवाई करेगा. एक तरफ शिंदे गुट का तर्क है कि उनके पास शिवसेना के दो तिहाई विधायक हैं और अब कई सांसद भी उनके पाले में जा चुके हैं। इसलिए असली शिवसेना उनकी है. वहीं उद्धव ठाकरे गुट का कहना कि दो तिहाई बहुमत होने के बावजूद कोई गुट उस पार्टी पर अपना दावा नहीं कर सकता, जिससे कि वह अलग हुआ है. देखिए खास शो आजतक पर.