Maharashtra के Washim से एक अनोखी खबर सामने आई है. दरअसल Mother-In-Law और Daughter-In-Law के Relations को लेकर कई बार negative बातें सुनने को मिलती हैं, लेकिन Washim District में एक सास ऐसी भी है जो Gauri Pujan के समय अपनी बहुओं को Laxmi का रूप देकर 3 दिनों तक उनकी सेवा करती है. Sindhubai Sonune पिछले 3-4 years से हर Gauri Pujan के दिन अपनी बहुओं को सजाती हैं, उन्हें पूजती हैं और साथ ही उनके पैर धोकर आशीर्वाद लेती हैं. उन्होंने घर की बहुओं को साक्षात Laxmi बनाकर उनकी पूजा अर्चना कर न सिर्फ एक मिसाल कायम की है बल्कि घर में एक सौहार्दपूर्ण माहौल बनाया है.