मुंबई में मॉनसून लोगों के लिए आफत बनकर आता है. मुंबई में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने बुधवार को दस्तक दी और उसके बाद से ही लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के चलते जलभराव से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें, मुंबई में हर साल ही मॉनसून की बारिश ऐसी ही मुसीबत बनती है. शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में भी शहर में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने 13 और 14 जून को शहर में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. ऐसे में बीएमसी की क्या तैयारी है, देखिए.
With the onset of southwest monsoon in Mumbai on Wednesday, the city has been receiving heavy rainfall for the past few days. The continuous rainfall led to severe waterlogging in several parts of the city. The India Meteorological Department has issued a heavy rain warning for Mumbai on June 13-14. Watch the video to know about BMC's preparations to deal with the heavy rain.