Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे में जितना बड़ा सरप्राइज एकनाथ शिंदे का मुख्यमंत्री बनना था. उससे भी बड़ा सरप्राइज देवेंद्र फडणवीस का उपमुख्यमंत्री बनना रहा. जिन्हें कल तक अगला मुख्यमंत्री माना जा रहा था लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सरकार में शामिल होने से ही इंकार कर दिया लेकिन फिर बीजेपी आलाकमान के कहने पर उन्होंने शॉर्ट नोटिस पर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली तो क्या देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री ना बनने के फैसले से नाराज थे? और अगर थे तो फिर उपमुख्यमंत्री बनने के लिए मान कैसे गए? देखें .
<
After days of high drama and quite a few twists, the Maharashtra political thriller has seemingly concluded. When Eknath Shinde took CM oath and Fadnavis took Deputy CM oath. Watch this video to know why Devendra Fadnavis got agree on Deputy CM Post?