छत्रपति संभाजी महाराज और औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र में सियासी बवाल मचा हुआ है. इस मुद्दे पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे दोनों ही मराठा अस्मिता की रक्षा को लेकर सामने आए हैं. शिवसेना नेताओं ने चेतावनी दी है कि छत्रपति शिवाजी और संभाजी महाराज का अपमान करने वालों को महाराष्ट्र माफ नहीं करेगा.