इंदौर में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हादसा इतना भयावह था कि दुर्घटना के बाद सड़क पर शव बिखरे हुए थे और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे. एक हफ्ते के अंदर मध्य प्रदेश में ये दूसरा भयानक सड़क हादसा हुआ है.
हादसे में मरने वाले सभी छात्र हैं. ये हादसा लसुडिया थाना क्षेत्र के तलावलीचांदा का है जहां तेज रफ्तार से आई स्विफ्ट कार, पेट्रोल से भरे टैंकर से टकरा गई. कार का नम्बर MP09 WC 4736 था.
इस भयानक हादसे के वक्त कार देवास से इंदौर जा रही थी. कार के टकराते ही 4 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 2 लोग गम्भीर थे जिन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
मृतक छात्रों में अधिकतर इंदौर निवासी हैं जिनके नाम ऋषि पिता अजय पंवार निवासी भाग्यश्री कालोनी, सूरज बैरागी निवासी मालवीय नगर, छोटू उर्फ चंद्रभान रघुवंशी पिता शैलेन्द्र रघुवंशी मालवीय नगर, सोनू जाट पिता दुलीचंद जाट निवासी आदर्श मेघदूत नगर, सुमित पिता अमरसिंह निवासी भाग्यश्री कॉलोनी, गोलू पिता बिष्णु बैरागी सामने आए हैं.
पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम के लिए शव एम. वाय अस्पताल भेजे हैं. रिपोर्ट आने के बाद घटना से जुड़े अन्य पहलू सामने आ सकते हैं.
इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने हुए इस हादसे में प्रत्यक्षदर्शी धर्मेंद्र ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ तो ऐसा लगा मानो कोई बड़ा टायर फटा है. एक अन्य कर्मचारी राजकुमार ने बताया कि वो ऑफिस में बैठे थे और अचानक कार एक्सीडेंट हो गया.
एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि घटना के वक्त कार खड़े टैंकर में जा घुसी और 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वाले छात्र एक ढाबे से पराठे खाकर इंदौर की तरफ लौट रहे थे. मृतक छात्रों में से एक सोनू, रूस में डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा था