Advertisement

न्यूज़

घर की सब्जी, चपाती- खिचड़ी खाकर आसाराम की तब‍ीयत खराब, एंजियोप्लास्टी पर संशय

अशोक शर्मा
  • जोधपुर ,
  • 18 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • 1/5

नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम की तबीयत खराब मंगलवार देर रात होने पर जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल की सीसीयू वार्ड में भर्ती किया गया जहां पर प्रारंभिक जांच में सभी रिपोर्ट सामान्य आई. गुरुवार सुबह आसाराम की सोनोग्राफी करवाई गई जहां पर डॉक्टरों की टीम हर पहलू से जांच कर रही है. 
 

  • 2/5

जब आसाराम की पुरानी केस हिस्ट्री देखी तो उसमें हार्ट से संबंधित समस्याएं बताई गई थीं जिसको लेकर कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर संजीव सांघवी की टीम गहनता से जांच कर रही है. आसाराम का बुधवार शाम व गुरुवार सुबह ईसीजी व एक्सरे व खून की रिपोर्ट सामान्य आई लेकिन अभी भी आसाराम की छाती में हल्का दर्द को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने सोनोग्राफी करवाई है. इसके बाद डॉक्टर यह तय करेंगे कि आसाराम की एंजियोप्लास्टी करनी है या नहीं. 

  • 3/5

पहले की केस हिस्ट्री में आसाराम को डॉक्टरों की टीम ने हार्ट में ब्लॉकेज बताया था जिसके कारण बाईपास सर्जरी की एडवाइस दी थी लेकिन उस समय आसाराम ने बाईपास सर्जरी नहीं करवाई. वहीं, सोनोग्राफी की रिपोर्ट चेक करने के बाद कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर संजीव सांघवी की टीम तय करेगी कि आगे क्या करना है. वही लगातार आसाराम के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं.

Advertisement
  • 4/5

आसाराम का स्वास्थ्य खराब होने की खबर मिलते ही राजस्थान व गुजरात, मध्य प्रदेश से आसाराम के भक्तों का जोधपुर पहुंचना शुरू हो गया है. आसाराम को इसके अलावा डॉक्टरों से प्रोस्टेट, सांस लेने में दिक्कत, घुटनों में दर्द की बात कही है. इसके बाद संबंधित बीमारी के डॉक्टरों को बुलाया गया.

गुरुवार सुबह आसाराम हमेशा की तरह वार्ड में टहलते नजर आए. वहीं सीसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों से कहा भगवान पर भरोसा है सब ठीक होगा. वह सीसीयू वार्ड के 10 नंबर बेड पर भर्ती हैं. 

  • 5/5

हॉस्पिटल के आसपास आसाराम के समर्थक पुलिस से बचने के लिए चेहरे पर तौलिया तो किसी के चेहरे पर दुपट्टा बांध कर घूम रहे हैं. मथुरादास माथुर हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ महेंद्र कुमार आसेरी का कहना है कि हमारे पास आसाराम के वकील ने एक प्रार्थना पत्र पेशकर हाईकोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि आसाराम को भोजन घर का दिया जाए, उस पर अधीक्षक ने जेल प्रशासन को पत्र लिखकर घर से खाना देने की अनुमति दे दी. बुधवार शाम को घर से आया हुआ खाना दिया गया. आसाराम के सुबह के भोजन में आश्रम से चेतन नाम का भक्त तुरी की सब्जी, चपाती व खिचड़ी लेकर हॉस्पिटल आया था. एमडीएम हॉस्पिटल में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर रखी है. एसीपी नूर मोहम्मद के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस को लगा रखा है ताकि आसाराम के भक्त हॉस्पिटल के आसपास ना फटक सके.

Advertisement
Advertisement