दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गणना जारी है लेकिन रुझानों में NDA गठबंधन को बहुमत मिल रही है, जिससे भारतीय जनता पार्टी के लोगों में उत्साह नजर आ रहा है.
इस बार आम आदमी पार्टी दिल्ली से साफ होती नजर आ रही है. दोपहर 1 बजे तक दिल्ली में बीजेपी 47 सीटों आगे पर चल रही जबकि आप (आम आदमी पार्टी) 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
कई दिग्गज नेताओं की सीट पर पेंच फंसा हुआ है और जीत को लेकर सस्पेंस बरकरार है. नई दिल्ली सीट पर भी केजरीवाल और परवेश वर्मा में टक्कर चल रही है.
दिल्ली में एक बार फिर कांग्रेस का सफाया हो गया है. कांग्रेस एक भी सीट जीत नहीं पाई है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता जीत की तरफ बढ़ रही पार्टी की राजनीतिक सफलता का जश्न मना रहे हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता 8 फरवरी 2025 को नई दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय में एकत्र हुए हैं.
उत्साही समर्थकों ने पार्टी के झंडे लहराते हुए और नारे लगाते हुए कार्यालय परिसर को भर दिया और चुनावी नतीजों पर अपनी खुशी व्यक्त करते नजर आ रहे हैं.
पार्टी के सदस्यों ने पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी और अपने नेताओं के लिए जय-जयकार की. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सभा को संबोधित किया और पार्टी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और समर्थकों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया.