Advertisement

न्यूज़

लॉकडाउन के नियम को तोड़कर सड़कों पर न‍िकले मनचले, गर्लफ्रेंड के सामने ही पुल‍िस ने स‍िखाया सबक

aajtak.in
  • हुगली ,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • 1/5

लॉकडाउन के नियम को तोड़कर सड़कों पर रोमियो गिरी दिखाने वाले मनचलों को पश्च‍िम बंगाल की हुगली पुलिस ने जमकर सबक सिखाया. कार, बाइक पर बैठकर अकारण अपनी गर्लफ्रेंड को रिझाने जा रहे मनचलों की हुगली ग्रामीण पुलिस ने ऐसी खबर ली कि उन्हें शायद जिंदगी में ऐसी जिल्लत और बेइज्जती कभी ना झेलनी पड़ी हो. (हुगली से भोला नाथ साहा की र‍िपोर्ट)

  • 2/5

बीच सड़क पर इन मनचलों को कार और मोटरसाइकिल से उतारकर पुलिस वालों ने मेढ़क व कछुए की तरह कान पकड़कर दंड बैठक करवाई. यहां तक क‍ि पुलिस वालों ने एक साथ कईयों को मिलाकर सामूहिक दंड बैठक भी करवाई.  

  • 3/5

अपनी प्रेमिका के साथ जा रहे युवकों को भी मोटरसाइकिल से उतारकर पुलिस वालों ने कोविड-19 के नियम तोड़ने वाले दूसरे बाइक चालक के सामने हाथ जोड़कर भिक्षा मांगने की मुद्रा में दोबारा से अकारण लॉकडाउन के समय घर से बाहर नहीं निकलने की फरियाद करवाई.

Advertisement
  • 4/5

इस बारे में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों की जिंदगी की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन घोषित किया गया है. पुलिस और प्रशासन की तरफ से व्यापक स्तर पर प्रचार और लॉकडाउन तोड़ने वालों से लगातार अनूरोध करने के बावजूद जब कानून तोड़ने वालों की कानों पर जूं नहीं रेंगी तो पुलिस और प्रशासन के तरफ से उन्हें सबक सिखाने का यह कदम उठाया गया है.
 

  • 5/5

उन्होंने बताया कि कभी-कभी कानून का पालन कराने के लिए जब अनुरोध करने से बात नहीं बनती तो आम नागरिकों की बेहतरी के लिए सख्ती जरूरी है.

Advertisement
Advertisement