Advertisement

न्यूज़

नई रैंकिंग जारी, जानिए...चीन-रूस और अमेरिका की सेनाओं के आगे कितना मजबूत है भारत?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST
  • 1/7

दुनियाभर के ताकतवर देशों के सेनाओं की नई रैंकिंग जारी की गई है. इस रैंकिंग में भारत, चीन, अमेरिका, रूस, फ्रांस और यूके जैसे देशों को लिस्ट में शामिल किया गया है. इस रैंकिंग को जारी किया है डिफेंस की वेबसाइट मिलिट्री डायरेक्ट ने. इसके अनुसार दुनिया की सबसे ताकतवर मिलिट्री फोर्स चीन के पास है. जबकि भारत को इस सूची में चौथा स्थान मिला है. आइए जानते हैं कि किस देश की क्या रैंकिंग है? किस देश की कितनी सैन्य ताकत है? (फोटोःगेटी)

  • 2/7

मिलिट्री डायरेक्ट (Military Direct) की रैंकिंग के मुताबिक अमेरिका का रक्षा बजट इतना ज्यादा होने के बावजूद भी वो दूसरे स्थान पर है. इसे 74 अंक मिले हैं. इसके बाद रूस है जिसे 69 अंक मिले हैं. चौथे स्थान पर भारत है. भारत को 61 अंक मिले हैं. जबकि फ्रांस 58 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है. यूके टॉप टेन में 9वें स्थान पर हैं, जिसका स्कोर 43 है. (फोटोःगेटी)

  • 3/7

मिलिट्री डायरेक्ट (Military Direct) की रैंकिंग 'अल्टिमेट मिलिट्री स्ट्रेंथ इंडेक्स' (Ultimate Military Strength Index) में विभिन्न सैन्य क्षमताओं के आधार पर की गई है. इसमें बजट, असक्रिय और सक्रिय मिलिट्री जवान, हवा, समुद्र और जमीन पर मौजूद रिसोर्स, परमाणु शक्ति, औसत तनख्वाह और हथियारों-उपकरणों की संख्या को शामिल किया गया है. (फोटोःगेटी)

Advertisement
  • 4/7

चीन को इस इंडेक्स में 100 में से 82 अंक मिले हैं. यानी चीन के पास दुनिया की सबसे ताकतवर मिलिट्री फोर्स है. इस साइट के मुताबिक अगर मान ले कि कहीं युद्ध हो रहा है तो चीन की जल, थल और वायुसेना सबसे ताकतवर है. हालांकि, इसका मतलब ये नहीं है कि वो युद्ध जीत ही जाएगा. लेकिन उसकी ताकत इतनी ज्यादा है कि वो काफी लंबे समय तक लड़ाई लड़ सकता है. (फोटोःगेटी)

  • 5/7

अमेरिका का रक्षा बजट दुनिया में सबसे ज्यादा है. अमेरिका हर साल 732 बिलियन डॉलर्स प्रति वर्ष अपने सैन्य क्षमताओं को विकसित करने में लगाता है. जबकि, चीन 261 बिलियन डॉलर्स खर्च करके दूसरे स्थान पर है. इस मामले में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत का हर साल का रक्षा बजट करीब 71 बिलियन डॉलर्स का है. (फोटोःगेटी)

  • 6/7

अगर हवा में युद्ध हो तो अमेरिका जीत सकता है. क्योंकि अमेरिका के पास 14,141 एयरशिप हैं. जबकि रूस के पास 4,682, चीन के पास 3,587 एयरशिप्स हैं. रूस जमीन युद्ध में ज्यादा ताकतवर है. क्योंकि उसके पास 54,866 सैन्य वाहन हैं. अमेरिका के पास 50,326 और चीन के पास 41,641 सैन्य वाहन है. (फोटोःगेटी)

Advertisement
  • 7/7

नौसैनिक युद्ध यानी पानी में अगर युद्ध होता है तो चीन के जीतने की उम्मीद ज्यादा है. क्योंकि चीन के पास 406 शिप्स हैं. जबकि रूस के पास 278 शिप, भारत और अमेरिका के पास 202 शिप हैं. मिलिट्री डायरेक्ट (Military Direct) की रैंकिंग 'अल्टिमेट मिलिट्री स्ट्रेंथ इंडेक्स' (Ultimate Military Strength Index) में भारत कई मामलों में इन देशों से पीछे दिखाया गया है. ये चौथे स्थान पर है. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement