टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री की मौत से लोग गहरे सदमे में हैं. महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक सड़क दुर्घटना में उनके निधन की खबर से लोग स्तब्ध रह गए. बीते सालों में ऐसी ही कई हस्तियों ने सड़क हादसे में जान गंवाई है जिनकी मौत की सूचना ने उनके चाहने वालों के साथ ही आम इंसान को झकझोर दिया. आज हम आपको उन हस्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मौत पर दुनिया सन्न रह गई...
ईश्वरी देशपांडे
मराठी अभिनेत्री ईश्वरी देशपांडे ने की मौत भी सड़क हादसे में हुई थी. 21 सितंबर, 2021 को गोवा में एक कार दुर्घटना में अभिनेत्री ने अंतिम सांस ली. यह हादसा गोवा के बरदेज तालुका के पास अरपोरा नाम के इलाके में हुआ था. अभिनेत्री के साथ कार में उनके दोस्त शुभम देडगे भी मौजूद थे. इस हादसे में उनकी भी मौत हो गई थी.
गायत्री उर्फ डॉली डी क्रूज़
मशहूर तेलुगु अभिनेत्री गायत्री उर्फ डॉली डी क्रूज़ (26 वर्ष) ने भी सड़क हादसे में जान गंवाई थी. इस हादसे में घायल हुए उनके दोस्त ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. गायत्री को तेलुगु वेब सीरीज 'मैडम सर मैडम अंते' से पहचान मिली थी.
नंदमुरी हरिकृष्णा
29 अगस्त, 2018 को साउथ फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के पिता नंदमुरी हरिकृष्णा की सड़क हादसे में मौत हुई थी. सड़क हादसे में उन्हें गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका था. अपने पिता की तरह हरिकृष्णा भी एक अभिनेता और राजनेता थे.
रेखा सिंधु
कन्नड़ टेलीविजन अभिनेत्री रेखा सिंधु का 5 मई, 2017 को सड़क हादसे में निधन हुआ था. वह चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे पर यात्रा कर रही थीं. इसी दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हुई थी.
सोनिका चौहान
हादसे में जान गंवाने वाली हस्तियों में अभिनेत्री, होस्ट और मॉडल सोनिका चौहान का भी शामिल हैं. सोनिका की 29 अप्रैल, 2017 को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी. वह बंगाली अभिनेता विक्रम चटर्जी के साथ यात्रा कर रही थीं.
दीप सिद्धू
पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की 15 फरवरी, 2022 को कार दुर्घटना में मौत हुई थी. किसान आंदोलन से सुर्खियों में आने वाले सिद्धू के साथ हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी NRI फ्रेंड के साथ गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे. इसी दौरान हरियाणा के खरकोडा के पास वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर उनकी कार एक ट्रक से जा टकराई और उनकी मौत हो गई.
जसपाल भट्टी
मशहूर हास्य अभिनेता जसपाल भट्टी की 25 अक्टूबर 2012 को जालंधर के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी. हास्य अभिनेता उस वक्त हादसे का शिकार हुए जब वह अपनी पंजाबी फिल्म 'पावर कट' के प्रमोशन के लिए जा रहे थे. वह 57 साल के थे.
ऐनी हेचे
हॉलीवुड अभिनेत्री ऐनी हेचे 5 अगस्त 2022 को भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं. इस हादसे में उनके मस्तिष्क में गंभीर चोट आई थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 12 अगस्त को उन्होंने अंतिम सांस ली. वह 53 वर्ष की थीं।
पॉल वॉकर
फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' से विश्व में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले 40 वर्षीय स्टार पॉल वॉकर की नॉर्थ लॉस एंजिलिस में एक कार दुर्घटना में मौत हुई थी. 30 नवंबर, 2013 को उनके निधन की सूचना मिली तो उनके चाहने वालों में मातम का माहौल था. लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि उन्होंने पॉल को खो दिया है.
प्रिंसेस डायना
1 जुलाई 1961 को जन्मी प्रिंसेस डायना की मौत 31 अगस्त 1997 को पेरिस में एक कार दुर्घटना में हुई थी. बेहद खूबसूरत डायना का जब निधन हुआ तो वह 36 साल की थीं. हादसे के वक्त वह अपने प्रेमी अल-फयाद डोडी के साथ थीं. उनकी मौत की सूचना से लोग स्तब्ध रह गए थे.