Advertisement

न्यूज़

आधी रात को जलजले से हिला भारत, नेपाल में घर जमींदोज़, तस्वीरों में देखें तबाही

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST
  • 1/6

आधी रात में भूकंप के तेज झटकों से पूरा उत्तर भारत हिल गया. देश की राजधानी दिल्ली और NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रात झटका इतना तेज था कि बेड हिलने लगे और सोते हुए लोग हड़बड़ा कर उठ गए. इसके बाद बुधवार की सुबह उत्तरखंड के पिथौरागढ़ में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. 

  • 2/6

भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आज सुबह रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का झटका महसूस किया गया. वहीं नेपाल में भूंकप से तबाही का मंजर देखने को मिला. उत्तर भारत में रात झटका इतना तेज था कि लोग घरों से निकल कर बाहर आ गए. कई तो रातभर बाहर ही रहे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज हुई.

  • 3/6

इसका केंद्र नेपाल के अच्छम में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे मिला. ऐसे में सबसे ज्यादा तबाही की खबरें नेपाल से ही सामने आ रही हैं. यहां के दोती में एक घर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
  • 4/6

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नेपाल में भूकंप के झटके कई बार देखने को मिले. नेपाल के हिमालयी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से कम तीव्रता के भूकंप आ रहे हैं. यहां 8 नवंबर को दो बार भूंकप के झकटे महसूस किए गए थे. 

  • 5/6

ये भूंकप भारत, चीन और नेपाल यानि तीन देशों में महसूस किए गए. मंगलवार देर रात 1.57 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता 6.3 थी. लखनऊ और दिल्ली में करीब 5.7 मैग्नीट्यूड के झटके लगे. दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और नॉर्थ-ईस्ट में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

  • 6/6

दिल्ली में इसके काफी तेज झटके महसूस किए गए. लखनऊ में लोगों के बेड हिलने लगे तो भूकंप जैसी स्थिति का अहसास हुआ. इसके बाद दहशत जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. तेज झटकों के कारण पंखे तक हिल रहे थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement