Advertisement

न्यूज़

गाजीपुर में उखड़ने लगे किसान आंदोलन के तंबू, बंधने लगा बोरिया-बिस्तर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST
  • 1/6

26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस का एक्शन जारी है. दिल्ली की सीमाओं पर हलचल तेज हो गई है. गुरुवार को पुलिस द्वारा कई किसान नेताओं को नोटिस थमाया गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का धरना खत्म कराने का निर्देश जारी किया है. इसी बीच गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन की जगह को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. (Photo: Chandradeep Kumar)

  • 2/6

दरअसल, गाजीपुर में दिल्‍ली-यूपी बॉर्डर पर किसानों से विरोध प्रदर्शन खत्‍म करने और रास्‍ता खाली करने को कहा गया. प्रशासन की योजना गुरुवार रात तक रास्‍ते को खाली करने की है. उधर किसानों ने इससे इनकार कर दिया, किसान नेता राकेश टिकैत ने आत्महत्या की धमकी दी है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने रोते हुए कहा कि अगर तीनों कृषि कानून वापस नहीं होते हैं तो मैं आत्महत्या कर लूंगा. मुझे कुछ भी हुआ तो प्रशासन जिम्मेदार होगा. 

  • 3/6

राकेश टिकैत ने कहा कि मैं किसानों को बर्बाद नहीं होने दूंगा. किसानों का मारने की साजिश रची जा रही है. यहां अत्याचार हो रहा है. राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वो सरेंडर नहीं करेंगे. हमारा धरना जारी रहेगा. राकेश टिकैत ने कहा कि लाल किले की घटना के लिए जो जिम्मेदार हैं उनकी कॉल डिटेल निकाली जाए. राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस धरने पर गिरफ्तारी का प्रयास कर रहा है. 

Advertisement
  • 4/6

उधर गाजीपुर बॉर्डर पर प्रशासन की राकेश टिकैत से हो रही वार्ता फिलहाल फेल हो गई है. गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती है. धरनास्थल पर प्रशासन की टीम भी मौजूद है. किसानों के टेंट को हटा दिया गया है. स्थानीय लोग भी यहां पर मौजूद हैं और सड़क खाली करने की मांग कर रहे हैं.  

ये तंबू किसानों ने तब लगाया था जब किसान आंदोलन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा था. उसी दौरान यहां लंगर भी शुरू हुआ था जो एक दिन पहले तक चला. पिछले दो महीने से यहां किसान डटे हुए थे.

  • 5/6

सिंघु की ओर जा रही सड़क को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है. यहां पर भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है. गाजीपुर बॉर्डर पर स्थानीय लोग किसानों के धरने के खिलाफ जुटे हैं. वे लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. स्थानीय लोग 'फर्जी किसान बॉर्डर खाली करो' के नारे लगा रहे हैं. वे दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस के समर्थन में भी नारेबाजी कर रहे हैं.

  • 6/6

इससे पहले उत्तर प्रदेश में किसानों का धरना खत्म कराने का योगी सरकार ने आदेश जारी किया है. योगी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस-प्रशासन को धरना खत्म कराने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा के मामले की 9 FIR क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर की गई है. दिल्ली हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच के साथ स्पेशल सेल भी करेगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement