G20 सम्मेलन के आयोजन में महज कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है और ऐसे में दिल्ली और आस-पास के इलाकों को भी खूबसूरत बनाने की दिशा में दिन रात प्रयास किए जा रहे हैं.
दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी महत्वपूर्ण सड़कों पर काम 31 अगस्त की समय सीमा में ही पूरा हो जाए.
पीडब्ल्यूडी के विशेष सचिव शशांक आला द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, 4 सितंबर को इंस्टॉलेशन और उपकरणों के ड्राई रन की भी योजना बनाई गई है.
अधिकारियों को 1 सितंबर से 7 सितंबर के बीच फव्वारों, लाइटों, पंपों, मोटरों के कामकाज की सख्ती से जांच करने और सड़कों, फुटपाथों और फुटपाथों की सफाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है.
बता दें कि जी-20 सम्मेलन के लिए सड़क किनारे पौधे लगाने के साथ-साथ, फुव्वारा, G-20 का लोगो, सेंट्रल वर्ज का काम, साथ ही चारों तरफ हरियाली के लिए काफी संख्या में अलग-अलग तरह के खूबसूरत पौधे लगाने का काम, दीवारों पर पेंटिंग्स, मूर्तियां, रंग बिरंगी लाइट्स लगाई जा रही है.
जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जो विदेशी मेहमान आ रहे हैं, उन्हें दिल्ली की खूबसूरती मनमोहन लगे और किसी भी इलाके में गंदगी ना रहे, इसके प्रयास भी लगातार हो रहे हैं.
पीडब्लयूडी के मुताबिक, 40 सड़कों के सौंदर्यीकरण पर काम किया है और दिल्ली को 49 मूर्तियों और 109 फव्वारों से सजाया गया है. विदेशी मेहमानों को भारतीय संस्कृति की झलक विशेष तौर पर दिखे, इसके प्रयास भी किये जा रहे हैं.
कई जगहों पर संस्कृति से जुड़ी मूर्तियां और अन्य चीज लगाई जा रही हैं ताकि जो भी विदेशी मेहमान इन इलाकों से गुजरे तो भारत की संस्कृति की झलक दिखे और वे भारत के प्रति एक सकारात्मक छवि लेकर जाए.
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 1, से एयरपोर्ट के तरफ आने वाले रास्ते पर शिवलिंग के तर्ज पर फाउंटेन लगाए गए हैं. इस रास्ते पर शिवलिंग के अलावा और भी कई देवी देवताओं की मूर्ति लगाई गई हैं.
कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारी का साफतौर पर कहना है की दिल्ली के एलजी के नेतृत्व में यह तमाम कार्य हो रहे हैं और सारी एजेंसियां एकजुट होकर पूरी दिल्ली को खूबसूरत बनाने में जुटी हुई हैं.
साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता से भी अपील की कि इस काम में दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के अलावा अन्य एजेंसियां तो जुटी हुई ही हैं लेकिन दिल्ली के नागरिकों का भी फर्ज है कि इस प्रयास में उन एजेंसियों का साथ दें और दिल्ली में आने वाले विदेशी मेहमानों को दिल्ली की खूबसूरती के माध्यम से देश की छवि दिखाए.