Advertisement

न्यूज़

Guru Purnima 2022 Wishes: 'अक्षर-अक्षर हमें सिखाते, शब्द-शब्द का अर्थ बताते...' गुरु पूर्णिमा पर भेजें ये Messages, Quotes, Images

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST
  • 1/9

Guru Purnima Quotes, Wishes, Messages 2022: दुनिया में आने के बाद जो सही मार्ग पर चलना, जीवन को सही मायने में जीना सिखाता है, जीवन जीने का उद्देशय, परमात्मा और इस दुनिया का ज्ञान बताता है वही गुरु होता है. अब वह कोई भी हो सकता है. हालांकि, सबसे पहले गुरु हमारे मां-बाप होते हैं. जैसे गुरु अपना हर दिन शिष्य के नाम करता है, ऐसे ही हर दिन गुरु का दिन होता है लेकिन गुरु के योगदान के लिए हिंदू धर्म में एक दिन मनाया जाता है, जिसे गुरु पूर्णिमा कहते हैं.

  • 2/9

गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरा अनमोल
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2022
 

  • 3/9

आपसे से सीखा और जाना
आपको ही गुरु माना
सीखा सब आपसे हमने
कलम का मतलब भी आपसे जाना
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.
 

Advertisement
  • 4/9

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते है आप
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप
हैप्पी गुरु पूर्णिमा.
 

  • 5/9

गुरु की महिम न्यारी है,
अज्ञानता को दूर करके,
ज्ञान की जोत जलाई है,
गुरु की महिमा न्यारी है.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.

  • 6/9

गुरु आपके उपकार का कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला…
गुरु हैं मेरे अनमोल…
Happy Guru Purnima 2022.
 

Advertisement
  • 7/9

गुरु है गंगा ज्ञान की ,
करे पाप का नाश.
ब्रह्मा-विष्णु-महेश सम,
काटे भाव का पाश.
 

  • 8/9

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य.
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य.
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं.

  • 9/9

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते
हैप्पी गुरु पूर्णिमा.


 

Advertisement
Advertisement
Advertisement