Advertisement

न्यूज़

Happy Dhanteras 2021: धनतेरस पर दोस्तों को भेजें ये Wishes, Messages, Quotes और SMS

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • 1/10

Dhanteras Messages, Quotes, Whatsapp Status, Wishes: देशभर में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. धनतेरस के साथ आज यानी 02 नवंबर से दिवाली के पर्व का उत्साह बढ़ गया है. धनतेरस के मौके पर भगवान धनवंतरी देव की पूजा-अर्चना की जाती है. धनतेरस के दिन मार्केट में लोग जमकर खरीदारी करते हैं और सोने, चांदी से लेकर बर्तनों आदि तक को खरीदा जाना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन न सिर्फ खरीदारी की जाती है, बल्कि दान भी करना चाहिए. कपड़े, अनाज आदि का दान करना शुभ माना जाता है. धनतेरस के इस शुभ अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Messages, Quotes, Whatsapp Status के जरिए से शुभकामनाएं संदेश दे सकते हैं...

  • 2/10

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.
Happy Dhanteras 2021

  • 3/10

प्रगति पर आपका व्यापार हो,
घर में सुख शांति का विस्तार हो,
हर संकट का नाश हो ऐसा आपका,
धनतेरस का त्योहार हो.
Happy Dhanteras 2021

Advertisement
  • 4/10

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह व प्यार
आप पर होती रहे सदा धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार
धनतेरस की आपको शुभकामनाएं

  • 5/10

सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई
Happy Dhanteras 2021

  • 6/10

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.
धनतेरस की शुभकामनाएं

Advertisement
  • 7/10

धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

  • 8/10

ये धनतेरस काफी खास हो,
घर आपके लक्ष्मी का वास हो,
दूर ना हो कोई सब आपके पास हो
Happy Dhanteras 2021

  • 9/10

धनतेरस का ये त्योहार
जीवन में लाएं खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार
सभी कामना करें आपकी स्वीकार,
Happy Dhanteras 2021

Advertisement
  • 10/10

आपके घर पर धन की बरसात हो,
घर में मां लक्ष्मी का वास हो,
उन्नति का सिर पर ताज हो,
और घर में शांति का वास हो।

Happy Dhanteras 2021: 'महालक्ष्मी का हाथ हो, धन दौलत की बरसात हो...' इन खास मैसेज से दें धनतेरस की शुभकामनाएं
 

Advertisement
Advertisement