यूं तो देशभक्ति दिखाने का कोई दिन नहीं होता. हर हिन्दुस्तानी की रगों में हर पल देशभक्ति का लहू दौड़ता रहा है लेकिन स्वतंत्रता दिवस देश के प्रति अपना जज्बा दिखाने का एक खास मौका होता है. ये दिन आजादी के उन दीवानों को याद करने का दिन है, जिन्होंने मां भारती के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. जिनके अभूतपूर्व बलिदान की वजह से आज हम आजाद हैं. खुली हवा में सांस ले रहे हैं.
आज हर देशवासी की निगाहें लाल किले पर टिकी रहीं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा को लहराया और फिर राष्ट्र को संबोधित किया.
लाल किले से तिरंगा फहराना न केवल प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है, बल्कि ये एक ऐसा पल है जो पूरे देश को गर्व और सम्मान से भर देता है.
पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का ये पहला स्वतंत्रता दिवस समारोह हैं. 2014 से अब तक पीएम मोदी ने लाल किले पर 11वीं बार तिरंगा फहराया.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री देशवासियों को संबोधित करते हुए, देश की प्रगति और चुनौतियों पर विचार रखते हैं. इस बार फिर पीएम जनता के लिए कुछ खास लेकर आए.
आजादी का जश्न केवल राजधानी या देश के अलग-अलग हिस्सों में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पूरे जोश से मनाया जा रहा है.
स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए श्रीनगर का लालचौक पूरी तरह सज गया है. लाल चौक के आसपास की इमारतों पर तिरंगे की थीम वाली लाइटें लगाई गई हैं. ऐतिहासिक घंटाघर को भी तिरंगे के रंग में सजाया गया है.
लद्दाख में भारत-चीन सरहद पर ITBP के जवानों ने तिरंगा फहराया. यहां 14000 फ़ीट से 18000 फ़ीट की ऊंचाई पर जवान सरहद की हिफाज़त कर रहे हैं.
न्यूजीलैंड में भी भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर खास समारोह आयोजित किया गया. हाई कमिश्नर नीता भूषण ने भारतीय और कीवी समुदाय के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं.
फिजी की राजधानी सुवा में भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए.