Advertisement

न्यूज़

इतना भव्य और जबरदस्त दिखेगा विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन, देखें ये शानदार तस्वीरें

aajtak.in
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST
  • 1/6

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दक्षिण भारत की यात्रा पर हैं. वह 12 नवंबर को विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे. इस प्रोजेक्ट की लागत 450 करोड़ रुपये की बताई जा रही है. फिलहाल, इस प्रोजेक्ट से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में दिखाया गया है कि रेनोवेशन के बाद विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन कैसा नजर आएगा.

  • 2/6

विशाखापट्टनम समुद्र किनारे स्थित है. यह व्यापार के एक बड़े हब के तौर पर उभर कर सामने आ रहा है. ऐसे में यहां तेजी से डेवलपमेंट का काम हो रहा है. इसी कड़ी में विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन को भव्य रूप दिया जा रहा है.

  • 3/6

तस्वीरों में देखिए कि विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन रेनोवेशन के बाद किस तरह दिखाई देगा. रेलवे स्टेशन का इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों भव्य नजर आएगा.

Advertisement
  • 4/6

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के रेनोवेशन का आधारशिला रखने के बाद. ₹3750 करोड़ की लागन से बन रहे ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे की भी नींव रखेंगे.

  • 5/6

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव की तैयारियों में व्यस्त थे. इस दौरान चेन्‍नई-मैसूर वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. ये देश की पांचवी और दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन है.  इसे केएसआर बेंगलुरु से रवाना किया गया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने बेंगलुरू में भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. 

  • 6/6

बता दें कि विश्व स्तरीय वंदे भारत पूरी तरह से स्वदेशी रूप से निर्मित है और यात्रियों को कई आधुनिक सुविधाएं प्रदान करती है. ये ट्रेन 'मेक इन इंडिया' का सबसे अच्छा उदाहरण है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement