जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज, 25 सितंबर को मतदान चल रहा है. 26 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग है. दूसरे में फेज में कश्मीर रीजन की 15 और जम्मू रीजन की 11 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुरक्षा के क़ड़े इंतजाम हैं, चप्पे-चप्पे पर पहरा है, हर पोलिंग बूथ पर नजर है.
उमर अब्दुल्ला, रविंदर रैना, अल्ताफ बुखारी की किस्मत आज EVM में कैद होगी. उमर अब्दुल्ला 2 सीटों (गांदरबल और बडगाम) से चुनावी मैदान में उतरे हैं.
नौशेरा से बीजेपी उम्मीदवार और जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना ने भी मतदान किया है.लोगों में वोटिंग का उत्साह दिख रहा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार जावेद राना ने भी सुबह-सुबह वोट डाला.
उधमपुर में माइग्रेंट कश्मीरी पंडितों ने भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आईटीआई कॉलेज में एक विशेष मतदान केंद्र पर वोट डाले.
कश्मीरी पंडित उत्साह और दृढ़ संकल्प से भरे हुए हैं क्योंकि उन्हें एक दशक के लंबे इंतजार के बाद अपने अधिकारों का प्रयोग करने का मौका मिला. यहां हर पंडित यह उम्मीद कर रहा है कि लोकप्रिय सरकार बनने के बाद घाटी में जल्द वापसी संभव होगी.
बडगाम के लोगों में भी मतदान के प्रति भारी उत्साह दिखा है. सुबह से लोग मतदान केंद्र पर लंबी कतारों में लगे हैं.
बडगाम में कम्यूनिटी ह़ॉल पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम दिखे. वहीं, आउट साइडर्स को रोकने के लिए मतदाताओं के दोनों ओर कंटीले तारों की बाड़ लगाई गई.
जम्मू कश्मीर के रियासी में महिलाओं में भी लोकतंत्र के महापर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा. सुबह से पोलिंग बूथ पर महिलाओं की लंबी कतार दिखी, पुरुष भी बढ़ चढ़कर मतदान कर रहे हैं.