Advertisement

न्यूज़

महाकुंभ: IRCTC ने तैयार किया आधुनिक सुविधाओं से लैस लग्जरी टेंट, जानिए किराए से लेकर बुकिंग तक सभी डिटेल्स

उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • 1/7

प्रयागराज में महाकुंभ के लिए एक तरफ जहां स्थानीय स्तर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए आईआरसीटीसी भी तैयारी में जुटी है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी ने शानदार और लग्जरी टेंट तैयार किया है. जहां पर आप बहुत ही आसानी से बुकिंग कर महाकुंभ के दौरान प्रवास कर सकते हैं. 

  • 2/7

आईआरसीटीसी द्वारा तैयार की गई टेंट सिटी प्रयागराज के नैनी के सेक्टर 25 अरैल रोड पर त्रिवेणी संगम से सिर्फ 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जहां प्रवास कर कुंभ ग्राम स्नान घाटों और अन्य स्थान तक पहुंचा जा सकता है. कुंभ ग्राम एक अत्याधुनिक आवासीय सुविधा है, जो विशेष रूप से पर्यटकों के लिए तैयार की गई है और सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. 
 

  • 3/7

यही नहीं त्रिवेणी घाट से टेंट सिटी की नजदीकी महाकुम्भ मे स्नान के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए काफी सुविधाजनक भी है. आईआरसीटीसी द्वारा स्थापित किए गए टेंट सिटी में सुपर डीलक्स टेंट और विला टेंट है, जिसमें मौजूद बाथरूम में चौबीस घंटे चलने वाली गर्म और ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. पूरे दिन रूम ब्लोअर, बेड लिनन, तौलिए और टॉयलेटरीज आदि आकर्षक टैरिफ पर हैं, जिसमें सभी भोजन शामिल हैं. विला टेंट के मेहमान अतिरिक्त रूप से एक अलग आरामदायक बैठने की जगह और टेलीविजन का आनंद ले सकते हैं.

Advertisement
  • 4/7

इसके साथ ही यहां पर सीसीटीवी की सुविधा भी मौजूद है. यही नहीं कुम्भ ग्राम में श्रद्धालुओं की जरूरत के अनुसार प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं और चौबीस घंटे आपातकालीन सहायता भी उपलब्ध रहेगी. आईआरसीटीसी द्वारा तैयार किए गए इस टेंट के सुपर डीलक्स टेंट का 24 घंटे का किराया ₹18000 है जबकि विला का किराया 24 घंटे के लिए ₹20000 निर्धारित किया गया है.

  • 5/7

अगर आप शाही स्नान के दिनों के अलावा इस टेंट को बुक करते हैं तो 10% का डिस्काउंट भी आईआरसीटीसी की तरफ से दिया जाएगा. इस संदर्भ में आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट www.irctctourism.com/mahakumbhgram पर कुंभ ग्राम टेंट सिटी के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है.

  • 6/7

आईआरसीटीसी अपनी टिकटिंग वेबसाइट www.irctc.co.in पर बैनर के साथ-साथ अपने विशाल ग्राहक आधार के लिए पुश नोटिफिकेशन और मेलर्स के माध्यम से महाकुंभ ग्राम आईआरसीटीसी टेंट सिटी का प्रचार भी कर रहा है. पर्यटन मंत्रालय और यूपी की वेबसाइटों पर टेंट सिटी का प्रचार प्रसार किया जाएगा.

Advertisement
  • 7/7

महाकुंभ ग्राम की आगे की बुकिंग जल्द ही आईआरसीटीसी के बुकिंग पार्टनर्स Make My Trip और Go IBIBO की वेबसाइटों पर शुरू होने वाली है. साथ ही आप किसी भी तरह की जानकारी और बुकिंग के लिएए आईआरसीटीसी की ग्राहक सहायता टीम से 8076025236 पर संपर्क कर सकते हैं या mahakumbh@irctc.com पर ईमेल भी कर सकते हैं. अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है. लखनऊ : 8076025236

Advertisement
Advertisement