आज की तिथि बेहद खास है. प्रयागराज में महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान, दान की प्रक्रिया निभा रहे हैं.
महाकुंभ में आज माघ पूर्णिमा पर पवित्र स्नान हो रहा है. लाखों लोग प्रयागराज संगम और दूसरे घाटों पर पहुंच रहे हैं.
पूरे इंतजाम पर सीएम योगी सुबह 4 बजे से नजर बनाए हुए हैं. वॉर रूम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ मौजूद हैं.
माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रयागराज नो व्हीकल जोन है. जरूरी सर्विस को छोड़कर कहीं पर भी किसी भी गाड़ी मूवमेंट की इजाजत नहीं है.
कल्पवासियों के भी वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं है. इसके साथ ही सारे VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं.
श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी के लिए राज्य परिवहन विभाग ने 1,200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है, जो हर 10 मिनट में उपलब्ध है.
आपको बता दें कि माघ पूर्णिमा पर सुबह 6 बजे तक 73 लाख से ज्यादा लोगों ने स्नान किया. वहीं महाकुंभ में अबतक 46 करोड़ से ज्यादा लोग पवित्र स्नान कर चुके हैं.
माघ पूर्णिमा पर सिर्फ प्रयागराज में ही श्रद्धालु पवित्र स्नान नहीं कर रहे हैं बल्कि शिव की नगरी काशी के अलग-अलग घाटों पर भक्तों की भीड़ पहुंच हुई है.
सभी भक्त इस पावन पर्व पर मां गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बन रहे हैं.
इसी तरह हरिद्वार में भी भक्त पूरे आस्था के साथ स्नान-दान और पूजा पाठ कर रहे है, ताकि माघी पूर्णिमा का शुभ फल उन्हें मिल सके.