उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में गंगा के किनारे बसा शहर सांस्कृतिक जश्न का केंद्र बनने जा रहा है. जिले में 2025 में होने जा रहे महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. यह जश्न पूरे 45 दिन का होगा, जो 14 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा. अगर आप भी महाकुंभ गंगा स्नान के लिए जाना चाहते हैं तो IRCTC के पैकेज बुक कर सकते हैं. इस पैकेज में आपको आने जाने का टिकट, ठहरने का इंतजाम और घूमने-खाने की व्यवस्था होगी. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज.
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Mahakumbh Yatra है. इस पैकेज में आपको 8 रात और 9 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस ट्रिप की शुरुआत tirunelveli से होगी.
यह ट्रिप 16 जनवरी 2024 से लेकर 24 जनवरी तक के लिए है.
इस पैकेज में अगर आप स्लीपर क्लास के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 20905 रुपये खर्च आएगा. इस ट्रिप में आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 19250 रुपये खर्च आएगा. अगर आप थर्ड एसी के लिए पैकेज बुक करते हैं तो आपको 28350 रुपये खर्च आएगा. वहीं, इस ट्रिप में अगर कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 26555 रुपये खर्च करने होंगे.
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. वहीं, अगर आप 4 दिन पहले पैकेज कैंसिल करते हैं तो आपको एक रुपया भी नहीं मिलेगा.