Advertisement

न्यूज़

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का तांता... 15-15 KM तक गाड़ियों की लाइन, खचाखच भरे रेलवे स्टेशन, देखें Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST
  • 1/8

तीर्थराज प्रयाग के महाकुंभ में काफी लंबा बड़ा ट्रैफिक जाम लगा है. महाकुंभ में स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा है कि पिछले तीन दिनों में सिर्फ प्रयागराज शहर में 15 लाख वाहन पहुंचे हैं.

  • 2/8

25 दिन में जिस शहर ने 43 करोड़ 57 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की आवाजाही देखी है, उस तीर्थ में रविवार को एक दिन में करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया और ये सिलसिला अभी भी जारी है.

  • 3/8

भीड़ और भयानक ट्रैफिक जाम की तस्वीरें देखकर दुनिया हैरान है. फिर भी आस्था के इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं के जमावड़े का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है.

Advertisement
  • 4/8

ये हाल अभी है जब 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का स्नान बाकी है. प्रयागराज में जो भीड़ दिख रही है उससे शहर के हालात तो खराब हो ही रहे हैं. 

  • 5/8

प्रयागराज के आसपास के जिलों में भी भयानक ट्रैफिक जाम लग रहा है. मध्य प्रदेश से लेकर बिहार तक लाखों वाहन सड़कों पर फंसे हुए हैं. उसमें फंसे करोड़ से ज्यादा लोग न आगे बढ़ पा रहे हैं न पीछे लौट सकते हैं.

  • 6/8

प्रयागराज के हालात को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर तमाम विपक्षी नेता लगातार सरकार और प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement
  • 7/8

अखिलेश यादव का आरोप है कि ट्रैफिक जाम में फंसे लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. जमीन पर कोई मंत्री या जिम्मेदार नेता दिखाई नहीं पड़ रहे. 

  • 8/8

व्यवस्था में दिन रात जी जान से जुटे कर्मचारियों की सुध लेने वाला भी कोई नहीं है. दिल्ली हरिय़ाणा मध्य प्रदेश गुजरात से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं, जो घंटों घंटों फंसे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement