Advertisement

न्यूज़

Merry Christmas 2021: क्रिसमस पर अपनों को भेजें खास संदेश, ऐसे करें Wish

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST
  • 1/10

कोरोना महामारी और ओमिक्रॉन अलर्ट के बीच देश-दुनिया में पाबंदियों के साए में भगवान यीशू का जन्मदिन मनाया जा रहा है. ऐसे में Christmas पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, WhatsApp और अन्य सोशल मीडिया के जरिए Christmas Wishes 2021 भेज सकते हैं.

  • 2/10

लो आ गया जिसका था इंतज़ार,
सब मिलकर बोलो मेरे यार,
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार!
Merry Christmas 2021

  • 3/10

इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!
Merry christmas 2021

Advertisement
  • 4/10

देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफे में खुशियां देकर जायेगा!
Merry Christmas to All 2021

  • 5/10

क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे !
Merry Christmas 2021

  • 6/10

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह!
Merry Christmas 2021

Advertisement
  • 7/10

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करें वेलकम।
Merry Christmas 2021

  • 8/10

मुस्कुराते हंसते केक तुम खाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर, सबको गले लगाना,
बहुत प्यार से ये क्रिसमस मनाना,
क्रिसमस की बधाईयां 2021!

  • 9/10

होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग...
Merry Christmas 2021

Advertisement
Advertisement
Advertisement