Advertisement

न्यूज़

Mirage 2000 Fighter Jet: बालाकोट एयरस्ट्राइक करने वाले लड़ाकू विमान से क्यों डरता है पाकिस्तान, ये है वजह

ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • 1/9

26 फरवरी 2019... भारतीय वायुसेना के (Indian Air Force) 12 मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद की आतंकी ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त कर दिया. सभी फाइटर जेट्स में इजरायली स्पाइस 2000 बम लगे थे. यह ताजा कहानी है जो इस लड़ाकू विमान की ताकत को दिखाती है. यह विमान भारतीय वायु सेना के मुख्य युद्धक विमानों में से एक है और सबसे शानदार भी. (फोटोः ट्विटर/IAF/MCC)

  • 2/9

बालाकोट पर एयरस्ट्राइक करने के बाद साल 2020 में चीन के साथ सीमा विवाद के दौरान भी मिराज 2000 फाइटर जेट्स को LAC के पास तैनात किया गया था. इसके बाद 1980 से भारतीय वायुसेना में शामिल हुए इन विमानों को मरम्मत किया गया. उन्हें अत्याधुनिक बनाया गया. 24 फाइटर जेट्स में से 13 पूरी तरह से नए हो गए. 8 में नए इंजन लगाए गए. 11 में फ्यूल टैंक्स और सीट इजेक्शन टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाया गया. (फोटोः ट्विटर/IAF/MCC)

  • 3/9

अब समझते हैं इस विमान की ताकत को...  मिराज 2000 (Mirage 2000) फाइटर जेट्स को उड़ाने के लिए सिर्फ एक पायलट की जरूरत होती है. यानी एक काबिल पायलट ही दुश्मन के होश उड़ा सकता है. इस जेट की लंबाई 47.1 फीट होती है. विंगस्पैन 29.11 फीट होती है. ऊंचाई 17.1 फीट होती है. हथियारों और ईंधन के साथ इसका वजन 13,800 किलोग्राम हो जाता है. वैसे यह 7500 किलोग्राम वजन का है. (फोटोः ट्विटर/IAF/MCC)

Advertisement
  • 4/9

मिराज 2000 (Mirage 2000) फाइटर जेट में एक SNECMA M53-P2 आफ्टरबर्निंग टर्बोफैन इंजन लगा होता है, जो इसे अधिकतम 95.1 किलोन्यूटन की ताकत देता है. जिसकी वजह से अधिकतम 2336 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से उड़ता है. यह गति ही इसे घातक बनाती है. (फोटोः ट्विटर/IAF/MCC)

  • 5/9

यह फाइटर जेट एक बार में 1550 किलोमीटर की रेंज तक उड़ान भर सकता है. हालांकि बीच में ईंधन डलवाने पर यह 3335 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. यह अधिकतम 55,970 फीट की ऊंचाई यानी 17 किलोमीटर से थोड़ा ज्यादा तक उड़ान भर सकता है. डॉग फाइट्स के दौरान यह वर्टिकल यानी सीधी उड़ान 56,100 फीट प्रति मिनट की दर से चढ़ता है. (फोटोः इंडिया टुडे)
 

  • 6/9

मिराज 2000 (Mirage 2000) दुनिया के सबसे घातक फाइटर जेट्स में से एक है. क्योंकि इसमें काफी ज्यादा मात्रा में हथियार लगाए जाते हैं. इसमें 30 मिलीमीटर को दो रिवॉल्वर कैनन लगती हैं. जो प्रति मिनट 125 राउंड फायर करती है. इसमें कुल मिलाकर 9 हार्ड प्वाइंट्स होते हैं, जिसमें से चार पंखों के नीचे और 5 ईंधन टैंक के नीचे. (फोटोः इंडिया टुडे)

Advertisement
  • 7/9

मिराज 2000 (Mirage 2000) में 68 मिलिमीटर के Matra अनगाइडेड रॉकेट पॉड्स लगे होते हैं. हर पॉड्स में 18 रॉकेट होते हैं. अब बात करते हैं हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (Air to Air Missiles) की. मिराज में 6 MBDA MICA इंफ्रारेड/रेडियो फ्रिकेंव्सी सीकर मिसाइलें, 2 Matra R550 Magic-2 या 2 मात्रा सुपर 530डी मिसाइलें या फिर भारत में बनी अस्त्र (Astra) मिसाइल लगा सकते हैं. (फोटोः इंडिया टुडे)

  • 8/9

इसके अलावा मिराज 2000 (Mirage 2000) 2 एम.30 एक्सोसेट या 1 स्कैल्प ईजी मिसाइल तैनात कर सकते हैं. इसमें एमके.82 अनगाइडेड बम लगता है. जबकि Spice 2000 जैसे 8 गाइडेड बम लगाए जा सकते हैं. इसी स्पाइस बम से बालाकोट एयरस्ट्राइक को पूरा किया गया था. यानी बम को टारगेट दिखा दो बस उसके बाद उसका अंत तय है.

  • 9/9

मिराज 2000 (Mirage 2000) फाइटर जेट में थॉमसन-सीएसएफ आरडीवाई (Radar Doppler Multi-Target) रडार लगा होता है. जो दुश्मनों के आते हुए विमानों, मिसाइलों और राकेटों की जानकारी देता है. साथ ही हमले से बचाव के लिए दिशा बदलने में मदद करता है. इस विमान को राफेल फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी डैसो (Dassault) ने बनाया था. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement
Advertisement