Advertisement

न्यूज़

इस घातक Gun से की जाएगी मुकेश अंबानी की सुरक्षा, हर मिनट दागती है 800 गोलियां

ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST
  • 1/7

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को हाल ही में जेड प्लस सिक्योरिटी मिली है. कुल मिलाकर 58 सुरक्षाकर्मी और पांच या उससे ज्यादा बुलेटप्रूफ गाड़ियां उनके काफिले में रहेंगी. लेकिन इन जवानों के पास कई तरह के हथियार हैं. इनमें से एक है जर्मनी (Germany) में बनी हेकलर एंड कोच एमपी 5 सब-मशीन गन (Heckler & Koch MP5 Sub-Machine Gun). (फोटोः गेटी)

  • 2/7

यह बंदूक सबसे पहले 1960 में बनी थी. 1966 से लगातार उपयोग में है. दुनिया के 70 से ज्यादा देशों सुरक्षाकर्मी इसे चला रहे हैं. पूरी दुनिया में इस सब-मशीन गन के 100 से ज्यादा वैरिएंट्स और क्लोन हैं. इस गन की सबसे खास बात है इसकी फायरिंग रेट. यानी एक मिनट में 800 गोलियां दागती है. यानी सामने वाला बुरी मौत मरेगा. (फोटोः गेटी)

  • 3/7

हेकलर एंड कोच एमपी 5 सब-मशीन गन 2.54 किलोग्राम वजनी है. लंबाई 27 इंच और बैरल यानी नली की लंबाई 8.9 इंच है. इस मशीन गन में तीन तरह की गोलियां लगती हैं- 9x19 मिमी पैराबेलम, 10 मिमी ऑटो और .40एसएंडडब्ल्यू. इससे निकलने वाली गोलियां 400 मीटर प्रति सेकेंड की गति से दुश्मन की ओर जाती हैं. यानी ढाई सेकेंड में एक किलोमीटर दूर बैठे की मौत तय. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 4/7

हेकलर एंड कोच एमपी 5 सब-मशीन गन की सटीक रेंज 200 मीटर है. इसमें पांच तरह की मैगजीन लगती है. 15, 30, 40 और 50 राउंड के डिटैचेबल बॉक्स मैगजीन और 100 राउंड का बीटा सी मैग ड्रम मैगजीन. इस गन के ऊपर आयरन साइट्स लगाकर दूर तक देखा जा सकता है. (फोटोः गेटी)
 

  • 5/7

हेकलर एंड कोच एमपी 5 सब-मशीन गन की सबसे खास बात ये होती है कि ये बेहद हल्की है. एयर कूल्ड है. यानी ज्यादा देर तक फायरिंग की जा सकती है. गन में फंसने की दिक्कत नहीं है. भारत में इस गन का उपयोग भारतीय सेना, मार्कोस, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड, फोर्स वन, मिजोरम पुलिस, एसपीजी और दिल्ली की फीमेल टैक्टिकल यूनिट करती है.

  • 6/7

हेकलर एंड कोच एमपी 5 सब-मशीन गन को दुनिया में कई जगहों पर बनाया जाता है. चीन सबसे ज्यादा इस गन की नकल करता है. वह बिना लाइसेंस के इस गन की कॉपी बनाता है. फ्रांस, ग्रीस, ईरान, लग्जमबर्ग, मेक्सिको, पाकिस्तान, सऊदी अरब, सुडान, स्विट्जरलैंड, तुर्की और इंग्लैंड लाइसेंस के तहत इसे बनाते हैं. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 7/7

हेकलर एंड कोच एमपी 5 सब-मशीन गन को भारत में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नए नाम से बनती है. इसे नाम दिया गया है OFB Anamika 9mm. यानी ओएफबी अनामिका सबमशीन गन. 

Advertisement
Advertisement