पुलवामा हमले को लेकर NIA ने एक बड़ा खुलासा किया है. NIA ने जम्मू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. सबूत जुटाने में अमेरिकन एजेंसी FBI की भी मदद ली गई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की मदद से पाकिस्तान के बहावलपुर में पुलवामा में फिदायीन हमले की साजिश रची गई थी. इस आत्मघाती हमले में 40 CRPF के जवान शहीद हो गए थे.
मौलाना मसूद अजहर, इसके दो भाई रऊफ असगर और मौलाना अम्मार अल्वी @ चाचा ने बहावलपुर पाकिस्तान में बड़ी साजिश रची थी. आजतक के पास मौजूद जानकारी के मुताबिक 19 आरोपियों के खिलाफ NIA ने चार्जशीट दाखिल की है. इनमें 13 जिंदा आतंकी है और 6 आतंकी अलग- अलग ऑपरेशन में मारे गए.
पुलवामा हमले की इस चार्जशीट में 4 आरोपी पाकिस्तान के बहावलपुर के रहने वाले हैं. इन चारों ने पाकिस्तान में बैठकर पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियों के सहारे कश्मीर में विस्फोटक भेजा. करीब 20 किलो विस्फोटक घाटी में लाया गया और IED को कश्मीर में अमोनियम नाइट्रेट और नाईट्रो ग्लिसरीन के जरिए असेम्बल करके इसको ज्यादा घातक बनाया गया.
सूत्रों के मुताबिक, मसूद अजहर चार्जशीट में पहला आरोपी है जिसने पाकिस्तान और उसकी एजेंसी की मदद से कश्मीर के पुलवामा में इतना बड़ा आतंकी हमला किया. मसूद अजहर का भाई अब्दुल राउफ और उसका दूसरा भाई मौलाना अम्मार अल्वी ने कश्मीर में बैठे आतंकियों को सुसाइड बम बनने के लिए ब्रेनवॉश किया.
मौलाना अम्मार अल्वी @ चाचा पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर भारतीय वायुसेना के हमले से हुई तबाही में बच निकला था पर जैश के इस कैंप में हुये हमले ने जैश-ए-मुहम्मद की कमर तोड़ दी थी. इसकी स्वीकारोक्ति खुद जैश सरगना मसूद अजहर के छोटे भाई मौलाना अम्मार अल्वी ने की थी. इस आतंकी को एनआईए ने पुलवामा हमले का बड़ा आरोपी माना है जो पाक के जैश के हेडक्वार्टर में बैठकर आतंकी ट्रेनिंग और तालिबानी आतंकियों को भी ट्रेनिंग देने में संलिप्त है.
आजतक को NIA सूत्रों ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक जिसमें ये 13 जिंदा आतंक के आका पूरी वारदात में शामिल थे. बाकी 6 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने कश्मीर में मार गिराया.
1. मौलाना मसूद अजहर, पाकिस्तान
2. मसूद का भाई अब्दुल राउफ,पाकिस्तान
3. मसूद का एक और भाई मौलाना अम्मार, ये बालाकोट में JeM के आतंकी ट्रेंड करता है,पाकिस्तान
4. मोहम्मद स्माईल@ लंबू,पाकिस्तान
5. मोहम्मद अब्बास राथर
6. बिलाल अहमद कूचे
7. शाकिर बशीर@हुजैफा
8. इंशा जान@इंशा तारिक
9. पीर तारिक अहमद शाह
10. अश्क अहमद नेंगरू
11. इकबाल राथर
12. समीर अहमद
13. वैज- उल- इस्लाम
NIA ने जो सबूत चार्जशीट में दिए हैं उसके मुताबिक पाकिस्तान से कैसे जैश के कमांडरों ने वहां की एजेंसियों का इस्तेमाल करते हुए बॉर्डर के उस पार से विस्फोटक सामग्री लेकर आते हैं. इस षडयंत्र में जैश कमांडर उमर फारूख जो कि इस साल मार्च 2020 में मारा गया इसके मोबाइल से विस्फोटक पहुंचने की पूरी जानकारी कैसे पाक में बैठे जैश के आकाओं को दी गई उसके पूरे साक्ष्य NIA के पास मौजूद हैं. मोबाइल से पूरे पुलवामा हमले का षडयंत्र NIA ने ढूंढ निकाला उसके आधार फिर सभी आरोपी पकड़े गए.
आरोपी शाकिर बशीर जिसके खिलाफ NIA ने चौंकाने वाले सबूत इकट्ठा किए हैं. सूत्रों के मुताबिक इसने IED को असेम्बल कैसे करना है, कार में कैसे फिट करना है, उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करके पूरे प्लान को एग्जीक्यूट करवाया. NIA के मुताबिक, ये फर्नीचर शॉप लेतपुरा, पुलवामा में चलाता है इसने लगातार CRPF के काफिले पर नजर रखा और पल-पल की जानकारी आतंकी कमांडरों को दी.
सूत्रों ने बताया कि कश्मीर के बड़गाम के रहने वाले इकबाल राथर ने, सीमापार से आतंकियों को घाटी तक लेकर आए पाक में बैठे जैश के कमांडरों के निर्देश पर जम्मू कठुआ-सांबा बॉर्डर से करीब 22 आतंकियों की घुसपैठ कराई थी. इकबाल राथर ने NIA के सामने ये कबूला है कि अंधेरी रात का फायदा उठाकर हमने आतंकियों की घुसपैठ कराई थी.
यही नहीं, कश्मीर पुलवामा के हाजीबल का रहने वाला बिलाल अहमद कूचे, एडवांस मोबाइल देकर फिदायीन आदिल अहमद डार का सुसाइड हमला करने से पहले वीडियो शूट किया था. NIA सूत्रों के मुताबिक, ये जैश के कई बड़े-बड़े कमांडरों से संपर्क में था.
पुलवामा हमले से जुड़े 6 आतंकी मारे गए इनके खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की गई है.
1. आदिल अहमद डार, काकापोरा, कश्मीर
2. मोहम्मद उमर फारूख,पाकिस्तान
3. मोहम्मद कामरान अली, पाकिस्तान
4. सज्जाद अहमद भट्ट, अनंतनाग
5. मुद्दासिर अहमद खान, अवंतीपुरा
6. कारी यासीर, पाकिस्तान
1. आदिल अहमद डार- ये आत्मघाती हमलावर था जिसने ईको कार में विस्फोटक रख कर सीआरपीएफ के काफिले की एक गाड़ी को टक्कर मार दी थी. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. NIA इस मामले में जांच कर रही है.
2. मुद्दसिर खान-जैश का कमांडर है जिसने पुलवामा हमले के पूरे षडयंत्र को कश्मीर में रचा.
3. मोहम्मद कामरान उर्फ राशीद गाजी - जैश का ये आतंकी पिछले साल सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में मारा गया, कामरान उर्फ गाजी पाकिस्तान का रहने वाला है, जो जैश का टॉप कमांडर है.
4. सज्जाद अहमद भट्- ये भी पुलवामा हमले के मुख्य षड्यंत्रकारी में से एक है जिसने आदिल अहमद डार को मारुति ईको कार लाकर दी थी जिसको आदिल अहमद डार ने सीआरपीएफ के काफिले में विस्फोट के साथ टक्कर मार दी थी. सज्जाद भट भी जून 2019 में सुरक्षा बलों के एक ऑपरेशन में ढेर कर दिया गया.
5. कारी यासिर- आतंकी संगठन जैश का कश्मीर का चीफ 25 जनवरी 2020 को सुरक्षा बलों के हाथों ढेर किया गया. पुलवामा हमले में इसका भी हाथ सामने आया था. पाकिस्तान का रहने वाला जैश का ये आतंकी IED बनाने में एक्सपर्ट था. माना ऐसा जाता है कि इसने कई कश्मीरी युवाओं को रेडिक्लाइज किया और उनको विस्फोटक बनाने की ट्रेनिंग दी.
6. उमर फारूख- इस षडयंत्र में जैश कमांडर उमर फारूख जो कि इस साल मार्च में मारा गया इसके मोबाइल से विस्फोटक पहुंचने की पूरी जानकारी कैसे पाक में बैठे जैश के आकाओं को दी गई, उसके पूरे साक्ष्य NIA के पास मौजूद हैं.