साउथ फिल्मों के जाने-माने सुपरस्टार पवन कल्याण इस बार के लोकसभा चुनाव में छाए रहे. पवन कल्याण ने बुधवार को ही आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. पवन कल्याण की पार्टी जनसेना ने दो सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ा था और उनकी पार्टी दोनों ही सीटों पर चुनाव जीत गई थी. आंध्र प्रदेश में भी उनकी पार्टी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मौकों पर पवन की तारीफ कर उन्हें पवन नहीं, ये आंधी है कह चुके हैं.
हिंदी फिल्मों की नामचीन अभिनेत्री कंगना रनौत पहली बार कोई चुनाव लड़ी हैं. उन्होंने बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हराया था. राजनीति में आने से पहले से ही लंबे समय से बीजेपी के प्रति उनका झुकाव काफी स्पष्ट नजर आ रहा था.
रामविलास पासवान के बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान की पार्टी ने लोकसभा चुनाव में पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें हाजीपुर, जमुई, खगड़िया, समस्तीपुर और वैशाली शामिल थी. दिलचस्प बात ये है कि उनकी पार्टी में चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सभी पांचो सीट पर जीत हासिल की थी. बिहार में हुए लोकसभा चुनाव में NDA का प्रदर्शन भले ही 2019 में 39 सीट से घटकर 2024 में 30 सीट रह गया हो मगर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान इस चुनाव में 5 में से 5 सीट जीत कर 100% स्ट्राइक रेट का प्रदर्शन करने वाले इकलौते नेता बनकर उभरे हैं.
केरल के सुरेश गोपी ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली है. उन्हें पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री, पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. वह केरल के एकमात्र बीजेपी सांसद हैं और इन्हीं की जीत की बदौलत दक्षिण में बीजेपी अपना खाता खोलने में सफल हो पाई. इनका फिल्म और अभिनय से गहरा नाता रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 में सुरेश गोपी ने अपने प्रतिद्ंवदी सीपीआई के वीएस सुनील को हराकर जीत दर्ज की. यहां कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे. सुरेश गोपी ने करीब 74 हजार वोटों के अंतर से वीएस सुनील को इस चुनाव में मात दी.
मशहूर टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाकर घर-घर लोकप्रिय हुए अभिनेता अरुण गोविल ने इस बार बीजेपी की टिकट पर मेरठ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. गोविल मेरठ सीट से 10,585 वोटों से चुनाव जीत गए थे. देशभर में भगवान राम के नाम से लोकप्रिय अरुण गोविल की लोकप्रियता को देखकर बीजेपी ने उन्हें मेरठ से टिकट दिया था. उन्होंने इस सीट पर सपा की उम्मीदवार सुनीता वर्मा को हरा दिया था.
भोजपुर सुपरस्टार रवि किशन लगातार दूसरी बार गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं. उन्होंने गोरखपुर सीट से समाजवादी पार्टी की काजल निषाद को करारी शिकस्त दी है. रवि किशन की लोकप्रियता की अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें गोरखपुर जैसी हाई प्रोफाइल सीट से लगातार बीजेपी उतार रही हैं और वह अपनी लोकप्रियता के दम पर जीत भी दर्ज कर रहे हैं.
ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर दिग्गज फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मथुरा लोकसभा सीट से इस बार जीत की हैट्रिक लगाई है. वह 2014 से लगातार मथुरा सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. उनकी लोकप्रियता के दम पर बीजेपी हर बार मथुरा में जीत दर्ज कर रही हैं.