आंध्र प्रदेश के विजय नगरम में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर दो पैसेंजर ट्रेनों की भीषण टक्कर हो गई जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो काफी भयावह है. दोनों ट्रेनों की बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गईं. इसमें कई यात्री भी फंसे हुए थे.
शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हादसा सिग्नल ओवरशूट की वजह से हुआ है. एक ट्रेन सिग्नल पार कर दूसरी ट्रेन से टकरा गई. ट्रेन के क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए मलबे में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
यह हादसा रविवार शाम करीब 7 बजे हुआ. विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल के बीच टक्कर हो गई जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस हादसे में अब तक 32 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
इस एक्सीडेंट को लेकर रेलवे अधिकारियों ने कहा कि पीछे से आ रही विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे और सिग्नल से आगे निकलने वाली विशाखापत्तनम-रायगड़ पैसेंजर ट्रेन के बीच टक्कर हो गई. एक अधिकारी ने कहा कि मानवीय गलती की वजह से दुर्घटना होने की आशंका है.
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान घायलों को बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटना के कारण कई रेल लाइनें प्रभावित हुई हैं.
अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद आसपास के इलाकों से बचाव और मेडिकल टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस दुर्घटना को लेकर कहा कि बचाव अभियान जारी है और घायलों को अस्पतालों पहुंचाया जा रहा है.
रेल मंत्री ने एक्स (ट्विटर पर) पर जानकारी देते हुए लिखा, 'सभी घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया है, पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे की समीक्षा की है. आंध्र प्रदेश के सीएम से बात कर राज्य सरकार और रेलवे टीमें समन्वय बनाकर काम कर रही हैं.' उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2 लाख और मामूली रूप से जख्मी लोगों को 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है.
बता दें कि बीते 2 जून को बालासोर में हुए हादसे के बाद यह सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना है. ओडिशा के बालासोर जिले में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर हो गई थी जिसमें 290 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.