Advertisement

Cyclone Remal ने असम में भी मचाई तबाही, घर टूटे, पेड़ उखड़े, बिजली के खंभे गिरे, कई घायल

पश्चिम बंगाल में रेमल तूफान के लैंडफॉल के बाद अब इसका असर असम में भी देखने को मिल रहा है. असम में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है जिससे वहां कई पेड़ उखड़ गए हैं और एक युवक की मौत हो गई है. कई इलाकों में बिजली के खंभे भी गिर गए हैं जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. वहीं सीएम ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है.

रेमल तूफान ने असम में भी मचाई तबाही रेमल तूफान ने असम में भी मचाई तबाही
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

पश्चिम बंगाल में आए रेमल तूफान के असर से असम में भी जनजीवन प्रभावित हुआ है. अधिकारियों ने कहा कि चक्रवात रेमल के प्रभाव के कारण मंगलवार को तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश ने असम में तबाही मचा दी. इससे एक 17 साल के लड़के की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मोरीगांव जिले के दिघलबोरी में ऑटो-रिक्शा पर एक पेड़ गिरने से कॉलेज छात्र की मौत हो गई. मृतक की पहचान कौशिक बोरदोलोईके रूप में हुई. उस ऑटो में सवार चार अन्य लोग भी घायल हो गए.

Advertisement

वहीं तूफान के कारण सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में एक स्कूल बस पर एक पेड़ गिर गया और 12 बच्चे घायल हो गए. सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि खराब मौसम अभी आगे भी जारी रहने की आशंका है.

सीएम ने की लोगों से बाहर न निकलने की अपील

सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मैंने अधिकारियों को जल्द से जल्द आपात स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया है. नागरिकों से अनुरोध है कि जब तक कोई आपात स्थिति न हो, वो घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित रहें. हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं.'

बता दें कि तेज हवाओं के कारण गुवाहाटी समेत राज्य भर में कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. अधिकारियों ने बताया कि निचले हिस्से में बिजली के खंभे गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और कस्बों से जलजमाव की खबरें भी सामने आई हैं.

Advertisement

असम के ये जिले तूफान से बुरी तरह प्रभावित

रिपोर्ट के मुताबिक रेमल तूफान की वजह से कामरूप (मेट्रो), धुबरी, गोलपारा, कामरूप, मोरीगांव, नागांव, सोनितपुर और दिमा हसाओ जैसे जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. खतरे को देखते हुए अगले आदेश तक मोरीगांव, नागांव और दिमा हसाओ में स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चक्रवात के प्रभाव के रूप में राज्य भर में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी है. खराब मौसम की वजह से गुवाहाटी, जोरहाट, तेजपुर, मोरीगांव, धुबरी, गोलपारा, दक्षिण सालमारा, बारपेटा, कछार और करीमगंज जिलों में नौका सेवाएं को भी बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम अलर्ट पर हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement