Advertisement

11 बांग्लादेशी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार, अवैध रूप से भारत में घुसकर, मुंबई-चेन्नई जाने की थी योजना

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहे 11 बांग्लादेशी नागरिकों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी त्रिपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार होकर मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जाना चाहते थे. पुलिस ने जब इनसे वैध यात्रा दस्तावेज दिखाने को कहा तो इनके पास कोई पेपर नहीं था. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • ,
  • 30 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में पुलिस ने ग्यारह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि अगरतला रेलवे स्टेशन से बिना किसी वैध यात्रा दस्तावेज के देश में प्रवेश करने पर इन्हें गिरफ्तार किया गया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर पुलिस को इनपुट मिला था कि कुछ लोग सिपाहीजला जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर अगरतला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ेंगे. इसके बाद रेलवे पुलिस ने शनिवार शाम को उनकी तलाश शुरू कर दी.

Advertisement

प्रभारी अधिकारी (ओसी) तापस दास ने बताया, 'हमने अगरतला रेलवे स्टेशन से 11 लोगों - पांच महिलाओं और छह पुरुषों को हिरासत में लिया और उन्हें पूछताछ के लिए अगरतला जीआरपी पुलिस स्टेशन ले गए.'

दास ने कहा कि पूछताछ के दौरान बांग्लादेशी नागरिक भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए कोई वैध यात्रा दस्तावेज पेश नहीं कर सके. उन्होंने कहा, '11 बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारतीय धरती पर प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उन्हें आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग करते हुए अदालत में पेश किया जाएगा.'

उन्होंने कहा, शुरुआती जांच से पता चला है कि 11 बांग्लादेशी नागरिक कमाने के लिए चेन्नई, मुंबई और कोलकाता जाने की योजना बना रहे थे. अधिकारी ने कहा, 'हम मानव तस्करी के प्रयासों की संभावना से इनकार नहीं कर सकते और जांच शुरू कर दी गई है.' इससे पहले 27 जून को अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में अगरतला रेलवे स्टेशन से दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement