Advertisement

हैदराबाद: मूवी देखने के लिए घरवालों ने नहीं दिए 300 रुपए, 11 साल के बच्चे ने लगाई फांसी

नवदीप अभिनेता पवन कल्याण का बहुत बड़ा फैन था. उसने दोस्तों के साथ मिलकर पवन कल्याण की आने वाली फिल्म भीमला नायक देखने का प्लान बनाया था. सभी दोस्तों ने फिल्म की फर्स्ट डे की टिकट एडवांस बुक करवा ली थी. नवदीप भी इसके लिए 300 रुपये मांग रहा था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST
  • 8वीं क्लास का छात्र था नवदीप
  • दोस्तों के साथ फिल्म देखने जाने वाला था

तेलंगाना में मूवी देखने के लिए 300 रुपए ना मिलने पर 11 साल के बच्चे के सुसाइड का मामला सामने आया है. आत्महत्या करने वाले बच्चे के सभी दोस्त मूवी देखने जाने वाले थे. वह भी अपने परिवार से इसकी जिद कर रहा था. माता-पिता के पैसे देने से इनकार करने के बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. केस दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक मामला तेलंगाना के हैदराबाद का है. यहां रहने वाले नारायण का बेटा नवदीप 8वीं क्लास में पड़ता था. नवदीप दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता पवन कल्याण का बहुत बड़ा फैन था. नवदीप और उसके दोस्तों ने मिलकर पवन कल्याण की आने वाली फिल्म भीमला नायक एक साथ देखने का प्लान बनाया था. इसके लिए नवदीप के सभी दोस्तों ने फिल्म की फर्स्ट डे की टिकट एडवांस बुक करवा ली थीं. 

नवदीप लगातार अपने माता-पिता से फिल्म देखने जाने के लिए पैसों की डिमांड कर रहा था. सोमवार की रात भी उसने अपने माता पिता से एडवांस टिकट बुक कराने के लिए 300 रुपए की मांगे. लेकिन उसके पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया. पैसे ना मिलने से नाराज नवदीप ने अपने घर की बालकनी में फंदा डालकर फांसी लगा ली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

Advertisement

25 फरवरी को रिलीज होनी है फिल्म

बता दें कि साउथ के स्टार पवन कल्याण की एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म भीमला नायक 25 फवरी को थियेटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement