Advertisement

खिड़की की ग्रिल पर लटकी मिली 11 साल की मासूम, खेलते- खेलते दुर्घटना की आशंका

तिरुवनंतपुरम में स्रीकरियम के पोडिकोनम में एक 11 साल की लड़की को उसके घर में खिड़की की ग्रिल पर लटका हुआ पाया गया. पुलिस ने खेल- खेल में बच्ची के गले में फंदा लगने से मौत की आशंका जताई है.

खिड़की की ग्रिल पर लटकी मिली 11 साल की मासूम, खेलते- खेलते दुर्घटना की आशंका (सांकेतिक तस्वीर) खिड़की की ग्रिल पर लटकी मिली 11 साल की मासूम, खेलते- खेलते दुर्घटना की आशंका (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

केरल के तिरुवनंतपुरम में एक मासूम की मौत से हड़कंप मच गया. यहां के स्रीकरियम के पोडिकोनम में एक 11 साल की लड़की को उसके घर में खिड़की की ग्रिल पर लटका हुआ पाया गया. पुलिस ने रविवार को ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वह शॉल में लटकी हुई पाई गई.

यह दुखद घटना तब सामने आई जब मृत लड़की की छोटी बहन ने कथित तौर पर पड़ोसियों को इसके बारे में बताया. हालांकि जानकारी मिलते ही आनन- फानन में उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

Advertisement

घर से बाहर थे माता-पिता

एक पुलिस अधिकारी ने कहा,'जब यह घटना हुई तब बच्चों के माता-पिता घर से बाहर थे. प्रथम दृष्टया, हमें संदेह है कि जब लड़की शॉल के साथ खेल रही थी तो दुर्घटनावश उसके गले में फंसा लग गया. हालांकि, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जा सकती है.

खेल-खेल में पहले भी हुई मौतें

बता दें कि खेल-खेल में बच्चों के हादसे का शिकार हो जाने के कई मामले सामने आते रहते हैं. कई बार पानी में खेलते हुए डूब जाने और बोरवेल में गिर जाने की घटनाएं सामने आती रही हैं. बीते कुछ सालों में बोरवेल में गिरने के कई बच्चों की मौतें हुई हैं.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement