Advertisement

कूनो पार्क में आएंगे और 12 चीता, ग्लोबमास्टर विमान रवाना, डॉक्टर लारेल भी होंगी साथ

कूनो नेशनल पार्क में जल्द और 12 चीते नजर आएंगे. साउथ अफ्रीका से इन चीतों को लाने के लिए भारतीय वायुसेना का विमान उड़ान भर चुका है. 18 फरवरी को सुबह 10:00 बजे चीतों को लेकर यह विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. इन चीतों के साथ वेटरनरी डॉक्टर और चीता एक्सपर्ट डॉक्टर लारेल उसी विशेष विमान के साथ आएंगी.

अफ्रीका से आएंगे 12 चीते अफ्रीका से आएंगे 12 चीते
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में जल्द ही चीतों की संख्या बढ़ने वाली है. इस बार ये चीते दक्षिण अफ्रीका से लाए जाएंगे. 17 तारीख की रात 8:00 बजे दक्षिण अफ्रीका से विशेष विमान रवाना होगा और 18 फरवरी को सुबह 10:00 बजे यह विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा.

दक्षिण अफ्रीका से चीतों को लाने के लिए एयरफोर्स का विशेष विमान सी-17 ग्लोबमास्टर आज सुबह ही साउथ अफ्रीका के लिए उड़ा भर चुका है. 18 फरवरी को सुबह 10:00 बजे चीतों को लेकर यह विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा जिसके बाद MI 17 हेलीकॉप्टर के जरिए चीतों को कूनो नेशनल पार्क ले जाया जाएगा. वेटनरी डॉक्टर और चीता एक्सपर्ट डॉक्टर लारेल उसी विशेष विमान में चीतों के साथ आएंगी.

Advertisement

रक्षा मंत्रालय और एयर फोर्स ने इस पूरी सेवा के लिए पर्यावरण मंत्रालय से किसी भी तरह की फीस नहीं ली है और निशुल्क सेवा प्रदान की जा रही है.

विमान के देश में लैंड करने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव कूनो नेशनल पार्क में चीतों का स्वागत करने के लिए मौजूद रहेंगे. इस बार साउथ अफ्रीका से 7 मेल और पांच फीमेल चीते लाए जाएंगे.

अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत 1 महीने तक इन चीतों को कूनो नेशनल पार्क में क्वारंटाइन में रहना होगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका में हुए  MoU के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका से हर साल 10 से 12 चीते अगले 10 सालों तक देश में लाए जाएंगे ताकि इनकी पर्याप्त संख्या यहां रह सके.

नामीबिया से लाए गए थे 8 चीते

Advertisement

बता दें कि इससे पहले बीते साल नामीबिया से 8 चीते कूनो नेशनल पार्क में लाए गए थे जिसमें तीन नर और पांच मादा थे. सभी चीतों को चरणबद्ध तरीके से छोटे बाड़े से बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है जहां सभी चीते खुद से शिकार कर रहे हैं. 

विदेश से लाए गए इन 8 चीतों में से नर चीते और जुड़वां भाई एल्टन-फ्रेडी की तस्वीर बीते दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. दोनों एक ही कंपार्टमेंट में रहते हैं. नामीबिया से आने के बाद सबसे पहले इन्हीं दो भाइयों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया था. इसके बाद से दोनों अपने बाड़े में मस्त हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement