Advertisement

Independence Day: 15 अगस्त को इस बार लाल किले पर नहीं होगी सजावट, जानें क्या होगा खास

हर साल स्वतंत्रता दिवस के लिए लाल किले को सजाया जाता है, लेकिन इस साल लाल किला अपने असली स्वरूप जैसा ही दिखाई देगा. इस बार लाल किले पर भारी-भरकम सजावट नहीं की जाएगी. आइए जानते हैं इस बार क्या होगा खास.

Red Fort (Representational Image) Red Fort (Representational Image)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

15 अगस्त को लाल किले पर प्रधानमंत्री द्वारा झंडारोहण किया जाता है. इसके लिए काफी तैयारियां की जाती हैं. हर साल स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के लिए लाल किले को पूरी तरह सजाया जाता है, लेकिन इस बार लाल किले में किसी भी तरह की भारी भरकम सजावट नहीं की जाएगी. लाल किला अपने असली स्वरूप जैसा ही दिखाई देगा. इस बार लाल किले पर कोई साज-सजावट तो नहीं होगी, लेकिन सुरक्षा के इंतजाम पूरे रहेंगे. 

Advertisement

इस बार लाल किले पर क्या होगा खास
लाल किले की प्राचीर के सामने G-20 का फूलों से सजा लोगो लगा रहेगा. वहीं, हर राज्य के 75 जोड़े ( couple) पारंपरिक वेशभूषा पहनकर लाल किले में मौजूद रहेंगे. इसी के साथ, विशेष अथिति के तौर पर 622 वाइब्रेंट विलेज के सरपंच मौजूद रहेंगे. साथ में श्रम योगी भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे, वो श्रम योगी जिन्होंने सेंट्रल विस्टा बिल्डिंग बनाने में अपना योगदान दिया. इसके अलावा प्राइमरी स्कूल टीचर, नर्स, मछुवारे, बॉर्डर रोड के श्रम योगी, घर जल योजना के श्रम योगी भी विशेष अथिति के तौर मौजूद रहेंगे.

ऐसे होंगे सुरक्षा इंतजाम
लाल किले पर सुरक्षा इंतजाम की बात करें तो लाल किला इस रूट पर दिल्ली पुलिस के 10 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे,1 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे सभी आने जाने वाले लोगों पर और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाएगी. इसी के साथ, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरा, FRS कैमरा भी लगाए गए हैं. एक हजार से ज्यादा रूफ टॉप पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवान तैनात रहेंगे. वहीं, लाल किले के पास एंटी ड्रोन, एंटी एयरक्राफ्ट और एंटी स्निकिंग सिस्टम भी लगाया गया है. 

Advertisement

बता दें, 15 अगस्त की सुबह 7:30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी झंडा फहराएंगे. इसके बाद पीएम मोदी लाल किले से देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के भाषण के बाद हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement