आज 16 जुलाई और शनिवार का दिन है. खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड से जुड़ी दिनभर की बड़ी खबरों के साथ यहां पढ़ें समय के साथ-साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने शनिवार को रांची में विधायकों और सांसदों से समर्थन मांगा. NDA को समर्थन देने की घोषणा के बावजूद यशवंत सिन्हा ने JMM के कार्यकारी अध्यक्ष सह CM हेमंत सोरेन से मुलाकात की.
राष्ट्रपति चुनाव: 'नेताजी को अपमानित करने वाले को समर्थन', शिवपाल ने अखिलेश यादव को घेरा
खादी ग्रामोद्योग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज कुमार ने शनिवार को कामकाज संभाल लिया है. आयोग में विशेषज्ञ सदस्य (मार्केटिंग) के रूप में काम कर चुके मनोज के पास मार्केटिंग और ग्रामीण विकास का अच्छा खासा अनुभव है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार शाम एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी. उन्होंने बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ उम्मीदवार होंगे. वहीं इस बैठक से पहले जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दोपहर में मुलाकात की थी.
बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंच गए हैं. बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा चल रही है. उम्मीद है कि बैठक के बाद ही नाम की घोषणा कर दी जाएगी. मालूम हो कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त 2022 को वोट डाले जाएंगे और उसी दिन परिणाम भी आ जाएंगे.
देश में तनाव और हिंसा का माहौल, शांति की अपील करें PM मोदी, CJI की मौजूदगी में बोले अशोक गहलोत
हरियाणा में हिसार के बरवाला खेदड़ थर्मल पावर प्लांट की रेलवे लाइन को आतंकी संगठन एसएफजे ने उखाड़ दिया. इस लाइन का इस्तेमाल प्लांट में कोयला भेजने के लिए किया जाता है. पटरी को उखाड़ने के बाद सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने एक वीडियो भी जारी किया. आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू इस वीडियो में कह रहा है कि उसके संगठन से जुड़े लोगों ने यह पटरी उखाड़ी है. 15 अगस्त तक पूरे देश को अंधेरे में धकेल दिया जाएगा. देश के सभी थर्मल पावर प्लांट में कोयले की आपूर्ति बाधित कर दी जाएगी. फिलहाल पटरी को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है.
दिल्ली दंगे के आरोपी शरजील इमाम का दावा, जेल के अंदर हमला हुआ, आतंकवादी बताया गया
कपिल सिब्बल ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने के फैसले की निंदा की है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अब क्या किया जाए! आप कहीं भी प्रोटेस्ट करना चाहो तो इनकी अनुमति चाहिए और धीरे-धीरे यह भी हो सकता है कि पूरे देश में प्रोटेस्ट बंद हो जाए क्योंकि ये चाहते हैं कि इनकी जो मंशा है उसे माना जाए और अगर कोई प्रोटेस्ट करता है तो वह एंटी नेशनल हो जाता है. आपको मालूम होगा कि काफी सारे लोग संसद के बाहर प्रोटेस्ट कर रहे थे, उन पर UAPA लगा दिया गया है, राजद्रोह जैसा कानून लगा दिया गया. उनकी मंशा है कि कोई विरोध हो ही नहीं, जो कि एक स्वाभाविक अधिकार है. शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट एक संवैधानिक अधिकार है.
पंजाब स्थित बठिंडा के रामा मंडी में कल देर रात एक पब्लिक पार्क में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को अज्ञात बदमाशों ने तोड़ दिया. इलाके के थाना प्रभारी हरजोत सिंह ने बताया कि इस मामले में धारा 379 और धारा 427 के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी गई है.
पटना टेरर मॉड्यूल: कौन है ताहिर, जिसका पाकिस्तान के गजवा-ए-हिंद से है कनेक्शन
सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों से सूचना मिलते ही पूरे एयरपोर्ट को खाली करा लिया है. वहीं उन्होंने इस मामले में एक संदिग्ध को भी हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है. अधिकारियों को एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध वस्तु भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है.
मॉनसून सत्र पर लोक सभा स्पीकर ओम बिरला तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक चल रही है. हालांकि इस बैठक में कांग्रेस और डीएमके के अलावा विपक्ष की ज्यादा पार्टियां नदारद हैं. विपक्ष से सिर्फ कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, डीएमके से टीआर बालू बैठक में शामिल हैं. वहीं टीएमसी, एनसीपी, समाजवादी पार्टी, बीएसपी, BJD, सीपीएम, JMM, TRS, TDP, नेशनल कॉन्फ्रेंस, अकाली दल और दूसरी पार्टियां बैठक में मौजूद नहीं हैं.
संसदः मानसून सत्र से पहले ओम बिरला ने बुलाई सभी राजनीतिक दलों की मीटिंग, एजेंडे पर हो सकती है चर्चा
गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की बीजेपी मुख्यालय में मुलाकात चल रही है. वहीं उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर आज शाम 6 बजे बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होनी है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त 2022 को वोट डाले जाएंगे और उसी दिन परिणाम भी आ जाएंगे. मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को खत्म हो रहा है.
गाजियाबाद: कांवड़ यात्रा के दौरान मीट की दुकानें बंद करने का आदेश, होटल खोलने की इजाजत भी नहीं
गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को ट्वीट पर कहा कि आजादी के बाद 70 सालों में 64 लाख हेक्टेयर भूमि कृषि योग्य बनी लेकिन प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 8 साल में 64 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि में वृद्धि हुई. कृषि का निर्यात पहली बार 50 बिलियन डॉलर को पार कर गया है. उन्होंने आगे कहा कि सहकारी क्षेत्र का कोई भी यूनिफाइड डेटाबेस नहीं है. जब तक डेटाबेस नहीं होगा आप इस क्षेत्र के विस्तार के बारे में नहीं सोच सकते हैं. विस्तार तभी हो सकता है जब आप जानते हों कि विस्तार कहां करना है. सहकारिता मंत्रालय ने सहकारी क्षेत्र का डेटाबेस बनाने का काम शुरू कर दिया है.
18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के बाद शिंदे-फडणवीस सरकार का 20 जुलाई को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. जानकारी के मुताबिक पहले चरण में भाजपा और शिंदे गुट के 10 से 12 मंत्रियों को शामिल करने की योजना है फिर मॉनसून सत्र के बाद मंत्री शपथ लेंगे. 25 जुलाई को मॉनसून सत्र शुरू हो सकता है.
पंजाब के संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने हाल ही में भगत सिंह को लेकर विवादित बयान दिया था. अब इस मामले में कांग्रेस के युवा नेता बीरेंद्र ढिल्लों का बयान आया है. उन्होंने कहा कि इस शब्द का प्रयोग और दुरुपयोग अक्सर किया गया है. शहीद-ए-आजम भगत सिंह को आतंकवादी कहना हमारे इतिहास के लिए कोई नई बात नहीं है, जैसा कि दुनिया भर की पाठ्य-पुस्तकों और साहित्य से स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि सिमरनजीत सिंह मान के लिए भी ये नया नहीं है. वह विभिन्न मुद्दों पर ऐसी बात करते रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 21 जुलाई को ईडी के सामने पेश होंगी. इस दौरान पार्टी की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा. पार्टी की योजना संसद के अंदर और बाहर इस मुद्दे को उठाने की है. कांग्रेस का कहना है कि पार्टी संसद में मानसून सत्र के दौरान विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया जाएगा. इसके लिए सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया. पार्टी के सभी दिल्ली में मौजूद रहेंगे.
दिल्ली के अलीपुर में स्थित एक गोदाम की शुक्रवार को दीवार गिर गई थी. हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं 9 घायलों का अस्पताल इलाज चल रहा है. बाकोली गांव में दीवार गिरने की घटना को गंभीरता से लेते हुए MCD के कमिश्नर के आदेश पर संबंधित कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता को निलंबित कर दिया गया है.
देश कोरोना से जंग लड़ रहा है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत इतिहास रचने का साक्षी है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत COVID-19 की 200 करोड़ वैक्सीन का आंकड़ा छूने वाला है. वहीं सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि देश में अब 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज फ्री में लगाई जाएगी. अभी तक 18 से 59 साल की उम्र के लोगों को प्राइवेट सेंटर पर ही बूस्टर डोज लगाई जा रही थी. लेकिन अब सरकारी सेंटर्स पर भी बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. हालांकि, सरकार ने साफ किया है कि फ्री में बूस्टर डोज सिर्फ 75 दिन तक ही लगाई जाएगी.
जयपुर में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ये चिंता की बात है कि नूपूर शर्मा के सुनवाई के दौरान अपने विचार व्यक्त करने पर 2 जजों के खिलाफ अभियान चलाया गया. पैसे के बल पर रोज़ाना सरकारें गिराई जा रही हैं. यह बेहद गंभीर बात है. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार कैसे बच गई इस पर मुझे आश्चर्य होता है. दरअसल जयपुर में हुए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के राष्ट्रीय सम्मेलन में सीएम गहलोत ने ये बात कही. (इनपुट-शरत)
तीस्ता सीतलवाड़ की ज़मानत याचिका में एसआईटी की एफिडेविट में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोप है कि अहमद पटेल के कहने पर तीस्ता को गोधरा कांड के बाद 30 लाख रुपये मिले थे. वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि किसी भी मामले की जांच एक ही एजेंसी कर सकती है. SC का फैसला बताता है कि नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की साजिश थी. यहां तक कि महाराष्ट्र पुलिस भी आगे की जांच में अपने इनपुट दे रही है.
वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि शहरों के नामकरण पर निर्णय जल्दबाजी में लिया गया और उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. हम जल्द ही विधानसभा में प्रस्ताव पारित करेंगे और प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्र को भेजेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा लिए गए निर्णय ढहने वाले नहीं, बल्कि बढ़ती सरकार के हैं. मुझे यकीन है कि हर राज्य इन फैसलों की सराहना करेगा.
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर चल रहे विवाद पर बयानबाजी की थी. इसके विरोध में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बोबाजार थाने में धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने इस मामले में निष्क्रियता दिखाई है. बीजेपी ने 6 जुलाई को TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ बोबाजार थाने में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. अब बीजेपी आरोप है कि शिकायत के बाद FIR दर्ज नहीं की गई. महुआ मोइत्रा के खिलाफ भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. इस दौरान भाजपा ने महुआ मोइत्रा का पुतला फूंका. हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया. वहीं बीजेपी की 5 सदस्यीय टीम थाने के अंदर गई है.
पंजाब के ETT शिक्षकों ने शनिवार को दिल्ली में सीएम हाउस के पास हंगामा किया. पंजाब के लगभग 100 ईटीटी शिक्षकों ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी हम सीएम से मुलाकात करने की मांग करते हैं, तो उनसे मुलाकात नहीं हो पाती. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया. (इनपुट-राम किंकर)
ओडिशा के भुवनेश्वर से गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर NDRF की 5 टीमें पहुंच गई हैं. इसमें से 2 टीमों को नवसारी, 1 टीम को वलसाड और 2 टीमें सूरत में एहतियाती रूप से तैनात की गई हैं.
मुंबई में ड्रग की बड़ी खेप बरामद की गई है. नवी मुंबई में पुलिस ने 363 करोड़ की ड्रग्स-हेरोइन जब्त की है. यह जब्ती एक कंटेनर से की गई है. यह कंटेनर पिछले दिसंबर से JNPT बंदरगाह के पास पड़ा था. पंजाब पुलिस की मदद से नवी मुंबई पुलिस ने ड्रग्स के साथ कंटेनर को जब्त कर लिया है. कंटेनर पर मार्बल होने का लेबल लगा हुआ था. किसी ने भी कंटेनर पर दावा नहीं किया था, इसलिए पुलिस ने कार्रवाई की और पाया कि अंदर ड्रग्स रखा हुआ था. पुलिस कमिश्नर बिपिन कुमार ने कहा कि कंटेनर अजिवली गांव के एक निजी यार्ड में खड़ा था. (इनपुट- पंकज उपाध्याय)
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जो सऊदी की यात्रा पर हैं. उन्होंने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ अपनी बैठक के दौरान जमाल खशोगी की हत्या का मामला उठाया. जो बाइडेन ने कहा कि पत्रकार खशोगी की हत्या के लिए आप आप जिम्मेदार हैं. बाइडेन ने कहा कि मैं हमेशा अपने मूल्यों के लिए खड़ा रहूंगा. जेद्दा में सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ बैठक के बाद बाइडेन ने एक भाषण में कहा कि मैंने खशोगी की हत्या के मामले को बैठक में उठाया. इससे ये बात साफ होती है कि जब खशोगी ही हत्या हुई तब मेरे विचार क्या रहे होंगे, और अब मैं क्या सोचता हूं, मैंने इस बारे में साफ तौर पर अपनी बात कही है.