Advertisement

देश में ओमिक्रॉन के 161 केस, ठीक होकर डिस्चार्ज हुए 42, एक भी मरीज गंभीर नहीं

कोरोना के तांडव के बाद अब इसका नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देश और दुनिया को डराने लगा है. भारत में भी इसके एक के बाद एक मामले सामने आते जा रहे हैं. भारत के 12 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन के 161 मामले सामने आए हैं. हालांकि इनमें से एक भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं कही जा सकती है.

Omicron Omicron
स्नेहा मोरदानी
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST
  • ओमिक्रॉन का एक भी मरीज गंभीर नहीं
  • देश में ओमिक्रॉन के 161 मामले

कोरोना के तांडव के बाद अब इसका नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देश और दुनिया को डराने लगा है. भारत में भी इसके एक के बाद एक मामले सामने आते जा रहे हैं. भारत के 12 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन के 161 मामले सामने आए हैं. हालांकि इनमें से एक भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं बताई जा सकती है.

वहीं कुल 42 लोग अब तक पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र- 54, दिल्ली-32, तेलंगाना- 20, राजस्थान-17, गुजरात- 13, केरल-11, कर्नाटक-8, उत्तर प्रदेश में 2 और तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ में एक एक मामला सामने आया है. 

Advertisement

वहीं ठीक होने वाले मरीजों में अधिकतर महाराष्ट्र, दिल्ली और कर्नाटक से हैं. इधर दिल्ली में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के मामले भी अचानक बढ़ना खतरे की घंटी है. दिल्ली में रविवार को कुल 107 मामले सामने आए. इसके अलावा 10 दिनों बाद मौत का एक मामला भी देखने को मिला है. एक्सपर्ट्स की राय है कि कोरोना का ये वैरिएंट डेल्टा की तुलना में कई गुना तेजी से फैलता है. हालांकि ये कम गंभीर होगा और इसमें लक्षण भी हल्के देखने को मिलते हैं.

सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाए गए इस वैरिएंट ने ब्रिटेन में सबसे तेजी से फैलना शुरू कर दिया है. रविवार को ब्रिटेन में कोरोना के कुल 82886 मामले सामने आए जिसमें से 12,133 ओमिक्रॉन के थे. अब तक देश में कुल 37,101 ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. यहां के हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि यहां वास्तविक आंकड़ा बहुत अधिक हो सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement